Web  hindi.cri.cn
शीलिन (स्टोन फोरेस्ट)
2013-07-29 16:04:19

एक पुरानी कहावत है कि यदि आप खुनमिंग शहर आए और स्टोन फोरेस्ट नही देखा, तो आपने समय बर्बाद किया। वाकई, यह स्थल युन्नान प्रांत के काफी महत्वपूर्ण आकर्षकों में से एक हैं। इस स्थल पर घुमने से यात्री प्राकृतिक पत्थरों की आकृतियों को देखकर अचंभित हो जाते हैं, और चट्टानों के जटिल संरचनाओं से सम्मोहित हो जाते हैं। कई संख्या में शानदार, अद्भुत और सीधी ढाल वाले प्राकृतिक दृश्य देखने को बनते हैं।

बात करते हैं, बडा स्टोन फोरेस्ट, छोटा स्टोन फोरेस्ट, और नाईकू स्टोन फोरेस्ट की, जहां अलग-अलग संरचनाओं के पत्थर होते हैं। यहां जीव-जन्तु, पेड़-पौधे, और मानव के आकृति वाले पत्थर देखे जा सकते हैं। कुछ तो मनोहर, सुन्दर, सहज हैं, और कुछ खुरदरे, भद्दे, और ऊबड़-खाबड़ हैं। हर एक की अपनी अलग अनूठी विशेषताएं हैं।

अब बात करते है, च्रयुन गुफ़ा की। च्रयुन गुफ़ा में सब्टरेनीअन स्टोन फोरेस्ट यानि भूमिगत स्टोन फोरेस्ट हैं, जो कई गुफाओं के बीच भूमिगत फैला हुआ हैं, और करीब 3 वर्ग किलोमीटर यानि की 720 एकड़ के स्थान में समाया हुआ हैं।

छांग तालाब एक कार्स्ट तालाब है जो कोई 3 कि.मी. लम्बा और 300 मी. चौड़ा हैं। उस के पानी के नीचे स्टलैग्माइट (पत्थर का आरोही निक्षेप), स्टलैक्टाइट (पत्थर का अवरोही निक्षेप) हैं और पानी के बीच में एक छोटा सा टापू हैं।

तातीए झरना का स्त्रोत, पा नदी है, जो नानपान नदी की सहायक शाखा हैं। बरसात के दिनों में, प्रति वर्ग इंच पानी का 150 क्यूबिक मीटर यानि 196 क्यूबिक यार्ड पानी गिरता है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040