चीन की राज्य परिषद द्वारा अनुमोदन करके चीनी वाणिज्य मंत्रालय और युनान प्रांतीय सरकार के तत्वावधान में दक्षिण एशियाई देशों के संबंधित व्यापार विभागों की सहायता से चीन में चीन-दक्षिण एशिया मेले का आयोजन किया गया। चीन-दक्षिण एशिया मेले का पूर्ववर्ती रूप दक्षिण एशियाई देशों की वस्तु प्रदर्शनी है, जो वर्ष 2008 में स्थापित हुई थी।
पहला चीन-दक्षिण एशिया मेला 6 से 10 जून तक युनान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित हुआ, जिससे दक्षिण-पश्चिमी चीन के सीमांत क्षेत्र के खुलेपन के लिए एक नया मंच प्रदान किया गया है, चीन और दक्षिण एशिया के विकास में नई जान फूंकी गई। इसके साथ ही दोनों पक्षों के व्यापार को नया अवसर भी मिला। इस बार के चीन-दक्षिण एशिया मेले का उद्देश्य चीन और दक्षिण एशिया के बीच व्यापार को आगे बढ़ाना है। साथ ही इस मेले का विषय व्यावहारिक सहयोग, पारस्परिक लाभ और सामंजस्यता बनाए रखने के साथ विकास भी है।
प्रथम चीन-दक्षिण एशिया मेला यानी 21वां चीनी खुनमिंग आयात-निर्यात मेला 6 जून को यूनान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में उद्धाटित हुआ। मेले में दक्षिण एशिया, आसियान, अफ्रीका के 42 देशों समेत कई अन्य क्षेत्रों से आये 1200 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। चीनी उप-प्रधानमंत्री मा खाई ने उद्धाटन समारोह में कहा कि लाभदायक सहयोग के चलते ही चीन और दक्षिण एशिया के बीच सहयोग बढ़ा है। चीन मौजूदा मेले से दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों के साथ आपसी सहयोग का और विकास करेगा। मौजूदा मेले में चार क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग आए हैं और स्टॉलों की संख्या 2400 तक जा पहुंची है, ये मेला इतने विशाल स्तर पर आयोजित हो रहा है कि इसका क्षेत्रफल 7000 वर्गमीटर है।