चीन अपनी चाय के लिए प्रसिद्ध है, जोकि भारतीय दूध वाली चाय से काफी अलग हैं। चीनी चाय मे कई प्रकार के फ्लेवर होते हैं, जैसे जैसमीन चाय, उलोंग चाय, फ़ीनिक्स चाय आदि। यहां चीनी बीयर बहुत मिल सकती है। ताइवान बीयर, सिगंताओं बीयर, यानचिंग बीयर बहुत अच्छे बीयरों के नाम हैं।
यहां आपको अंग्रेजी और हिन्दी किताबें, मैगजी़न, अपना पसंदीदा भोजन, भारतीय दवाईयां, सिनेमा हालँ में हिन्दी फिल्में, चाट-कचौड़ी सब याद आएंगे पर इसके बावजुद चीन आपके दिल में बस जाएगा और चाहकर भी आपके दिल से नहीं निकल पायेगा।
(अखिल पाराशर)