यदि काम या बिजनेस के सिलसिले में चीन मे बसना चाहते हो तो आपको वर्क वीज़ा (काम करने का वीज़ा) लेना होगा। यह आमतौर पर नियोक्ता द्वारा ही किया जाता हैं, या फिर किसी चीनी भाषा की कक्षा में दाखिला ले सकते है, तब चीन आने का वीज़ा मिल जाएगा। वास्तुशिल्प, वित्त सेवाएं, सूचना प्रौद्योगिकी आदि ऐसे कई क्षेत्र हो जो काफी तेजी से फल-फूल रहें हैं और नौकरी पर रखे जा रहें हैं। यदि आपको अपने क्षेत्र से संबंधित कम जानकारी या अनुभव है तो काम मिलना मुश्किल हो जाता हैं। चीन में काम करने के लिए आपको अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी या अनुभव अच्छा होना चाहिए, तभी तो चीन आधुनिक समय में एक महाशक्ति बनने जा रहा हैं।
आयात-निर्यात विदेशीयों के लिए सबसे ज्यादा मांग वाला और चुनौतीपूर्ण वाला धन्धा हैं, खासतौर से भारतीयों के लिए। चीन विकासशील दुनिया में सबसे गतिशील व्यापारिक अर्थव्यवस्था है। उनके लिए इस क्षेत्र में अवसर काफी ज्यादा है जो यहां डटा रहना चाहता हैं।
एक बार आप चीन में बस जाते है तो चीनी भाषा जरूर सीख लें। आप से उम्मीद नहीं की जाती कि आप चीनी भाषा धारा-प्रवाह के साथ बोलें। चीन के अस्पतालों में अंग्रेजी बोलने वाला स्टाफ नही होता है। यदि कोई इमरर्जेंसी हो जाती है, तो आपके पास अनुवादक जरूर होना चाहिए। विश्वविधालयों के छात्र इसमें आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
चाइनीज़ खाना एकदम साधा और काफी सेहतमंद होता हैं। यह भारत या अमेरिका के चाइनीज़ फूड़ से एकदम अलग होता हैं। चाइनीज़ खानों मे वैराइटी बहुत ज्यादा होते हैं, पर शाकाहारी भोजन ढूंढना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता हैं।