Web  hindi.cri.cn
अगले पांच साल में चीन चतुर्मुखी रूप से हरित अर्थतंत्र के विकास को बढावा देगा
2013-03-19 10:08:51

पिछले साल की शुरूआत में पेइचिंग शहर के यान छिंग कस्बे में 50 नई बिजली वाली टैक्सियां सकड़ पर उतरीं। ये 50 बिजली वाली टैक्सियां हरे व सफेद रंग की हैं और इन्हें चलाने के लिए तेल की जरूरत नहीं है, सड़क पर चलते समय शोर भी नहीं है। इस तरह की टैक्सियों के सड़क पर आने से लोगों को पता चला है कि हरित अर्थतंत्र धीरे-धीरे चीनी जनता के जीवन में प्रवेश कर रहा है। भविष्य में इस तरह की टैक्सियों के नेतृत्व वाला हरित अर्थतंत्र हर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालेगा।

लेकिन हम क्यों हरित अर्थतंत्र का विकास कर रहे है?इससे हमें क्या लाभ है?चीन के अपने कार ब्रांड, चीन में नई ऊर्जा वाली कारों के क्षेत्र के नेतृत्व वालों में से एक, पी या डी कंपनी के अध्यक्ष वांग छुएन फू ने कहा कि चीन के सामने मौजूद एक बड़ा दबाव तेल का संकट है। पिछले साल चीन के मोटर उद्योग के तेज विकास के बाद के दस से बीस सालों में हर परिवार में एक कार होने का सपना पूरा होगा। हमारे देश में लगभग 40 करोड़ परिवार हैं। अगर हर परिवार के पास एक कार हो, तो चीन में कम से कम 40 करोड़ कारें होंगी। इतनी ज्यादा कारों के लिए ज्यादा तेल चाहिए। इसलिए तेल की सुरक्षा देश की सुरक्षा से संबंधित है।

मानव जाति के आर्थिक विकास के तरीके को बदलने के लिए नई हरित ऊर्जा का उपयोग करके औद्योगिक अर्थतंत्र को सुधारना वैश्विक आर्थिक विकास की धारा बनेगा। इधर के सालों में चीन इस धारा में शामिल हुआ है। अभी अभी समाप्त चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के दौरान देश के विकास की 12वीं पंचवर्षीय परियोजना पारित की गई है। विशेषज्ञों ने इसे चीन की पहली हरित पंचवर्षीय परियोजना कहा है। चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट देते समय अगले पांच साल में चीन में ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकासी को कम करने का समग्र उद्देश्य घोषित किया।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040