विदेशों में ऑर्डर कम होने से ई वू के लाखों विदेशी उद्यमों के सामने भारी संकट पैदा हुआ है। चो श्याओक्वांग कहते हैं,इस साल विदेशी उद्यमों ने हमें रिपोर्ट दी कि लाभ अवश्य ही कम होगा। यहां तक कि कुछ मझौले व छोटे उद्यमों ने कहा कि उन्हें कोई भी लाभ नहीं हुआ। पिछला साल इसी तरह रहा, यह साल भी कोई खास नहीं है। पता नहीं अगले साल क्या होगा।
चीन का ई वू शहर चीनी विदेश व्यापार पर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट के झटके की झलक भर है। इस साल के पहले 11 महीनों में चीन व यूरोप के द्विपक्षीय व्यापार में 4.1 प्रतिशत की कटौती हुई थी। अमेरिका, आसियान, रूस और ब्राजील आदि नई उभरती आर्थिक शक्तियों के बीच व्यापार की वृद्धि दर में भी गिरावट आयी है। इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्री छन देमिंग ने कहा कि भीतरी व बाहरी गंभीर वातावरण चीन के विदेश व्यापार के सामने सबसे बड़ी समस्या है। छन के अनुसार,अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के और बढ़ने, खासतौर पर यूरोपीय कर्ज समस्या से यूरोप के उपभोग पर व्यापक असर पड़ा है।
चीन का विदेश व्यापार आर्थिक मंदी से कैसे बाहर निकल सकता है? चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संघ के चीन, अमेरिका व यूरोप के अनुसंधान केंद्र के प्रधान ह वेईवन के मुताबिक बाहरी संकट में कमी न होने की स्थिति में खुद का बंदोबस्त करना फौरी कार्य है।
हालांकि चीनी विदेश बाजार भारी आर्थिक वातावरण के दौर से गुजर रहा है, फिर भी उसके पास जोखिम कम करने और विकास को गहरा करने का आधार व शर्त उपलब्ध है।