Web  hindi.cri.cn
चीन में इंटरनेट क्रांति, माइक्रो ब्लॉग हुआ लोकप्रिय
2013-01-29 09:56:33

पहले चीनी समाज में विचार सार्वजनिक मीडिया के जरिए प्रकट किए जाते थे, इसलिए लोगों के विविध विचार पूरी तरह से सामने नहीं आ पाते थे। अब लोग आसानी से अपनी राय जाहिर कर सकते हैं, यह समाज के विकास से मेल खाता है।

माइक्रो ब्लॉग चीनी इंटरनेट की संचार प्रणाली का महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। अचानक कोई घटना घटित होने पर प्रत्यक्षदर्शी तुरंत माइक्रो ब्लॉग से सूचना भेज सकते हैं। अन्य लोगों द्वारा इसका प्रसार करने से ये सूचनाएं फॉर्म, ब्लॉग या वीडियो वेबसाइट आदि पर आ जाती हैं।

उदाहरण के लिए, गत 21 जुलाई को पेइचिंग में भारी वर्षा हुई, जो पिछले 60 सालों में सबसे भारी थी। पेइचिंग में कई इलाके पानी में डूब गए। उस समय तमाम नेटीजनों ने माइक्रो ब्लॉग आदि के जरिए सरकारी संस्थाओं को बाढ़ आपदा के बारे में जानकारी दी। लोग स्वेच्छा से हवाई अड्डे से यात्रियों को वापस ला रहे थे, साथ ही प्रभावित लोगों को रहने व खाने की सुविधा मुहैया करा रहे थे। चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के न्यूज व संचार अनुसंधान विभाग के प्रधान चांग फैई के अनुसार माइक्रो ब्लॉग की संचार क्षमता पूरी तरह जाहिर होती है।

माइक्रो ब्लॉग पर दोस्तों के अलावा सहकर्मी व कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारी और विद्वान भी मौजूद होते हैं। इसलिए खबरों का प्रसार बहुत आसान रहता है। इतना ही नहीं सोशल नेटवर्किंग के ज़रिए लोगों को इकट्ठा कर एक घटना पर ध्यान दिया जा सकता है। कुछ अचानक घटित हुई घटनाओं का निपटारा करने में माइक्रो ब्लॉग एक सुविधाजनक व कारगर माध्यम दे सकता है।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040