Web  hindi.cri.cn
खुनमिंग एयरपोर्ट का निर्माण पूरा
2012-11-26 19:05:47

नये एयरपोर्ट का निर्माण करते समय आर्थिक जोन की भी स्थापना की गई। इस बारे में एयपोर्ट आर्थिक जोन प्रबंध कमेटी के प्रमुख ल्यू व्यूशिन ने बताया, पिछले साल हमने एयरपोर्ट आर्थिक जोन का निर्माण शुरू किया। इस जोन में समग्र उत्पादन व जीवन सेवा क्षेत्र और पारिस्थितिकी मनोरंजन क्षेत्र शामिल हैं।

ल्यू व्यूशिन के अनुसार, युन्नान प्रांत के वाणिज्य ब्यूरो ने हमारे साथ नेतृत्व दल की स्थापना की। अब तक एयरपोर्ट आर्थिक जोन में क्रमशः पूर्वी एयरलाइंस, स्छ्वान एयरलाइंस, श्यांग फडं एयरलाइंस और छोटे माल का प्रोसेसिंग अड्डा और उड़ान लॉजिस्टिक उद्यान आदि शामिल किए गए हैं। वर्तमान में इस आर्थिक जोन में कुल 30 अरब युआन खर्च हो चुके हैं।

खुनमिंग एयरपोर्ट कमांड मुख्यालय के प्रमुख वू फैन कहते हैं कि, इस नए एयरपोर्ट के निर्माण के बाद देश-विदेश के सभी बड़े विमान यहां उड़ान भर या उतर सकते हैं। इसके चलते लोग खुनमिंग से विमान के जरिए सीधे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, मध्य पूर्व व अफ्रीका जा सकेंगे।

अनुमान है कि खुनमिंग छांगश्वेई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व के सौ सबसे अच्छे हवाई अड्डों में से एक बनेगा, साथ ही वह चीन से दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया व यूरोप जाने वाले चार बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा। इस एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल पेइचिंग, शांगहाई व हांगकांग हवाई अड्डों के बाद सबसे बड़ा है।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040