Web  hindi.cri.cn
लंदन की सड़कों पर दौड़ रही चीनी डबल डेकर बसें
2012-11-13 16:41:08

आन खाई कंपनी के कर्मचारी शी च्यान ने संवाददाता को बताया कि आन खाई ने कुल बीस डबल डेकर बसें लंदन भेजी ,जिसमें 10 अर्ध – परिवर्तनीय व 10 परिवर्तनीय शामिल हैं।

गौरतलब है कि डबल डेकर बसों की शुरुआत वर्ष 1954 से लंदन में हुई ,और डबल डेकर बसें लंदन की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती हैं। लंदन के नागरिक डबल डेकर बसों को सड़कों के मालिक के नाम से पुकारते हैं और डबल डेकर बस संघ की स्थापना भी हुई।लेकिन डिजाइन में तरह तरह की कमियों के चलते वर्ष 2005 के अंत में डबल डेकर बसें लंदन से पूरी तरह से हट गई लेकिन सात साल बाद आन खाई कंपनी द्वारा तैयार बसें फिर लंदन की सड़कों पर नज़र आयी।

नई बस में हर जगह पार्किंग पेजर, विकलांग यात्रियों के लिए कार पेडल और विदेशी पर्यटकों को आठ विदेशी भाषाओं वाला हेडसेट आदि सुविधाएं मिलती हैं।

लंदन के दर्शनीय स्थलों के यात्रा मार्ग में सेंट पॉल कैथेड्रल,बकिंघम पैलेस,संसद भवन,बिग बेन,टॉवर ब्रिज,वेस्टमिंस्टर एब्बे आदि शामिल हैं।

लंदन प्रवासी चीनी श्री च्ये ने इस बस में बैठकर कहा कि यह बस बहुत अच्छी लगती है,पहले मैंने कभी नहीं सोचा कि हमारे चीन में भी इतनी अच्छी बस तैयार हो सकती है। लेकिन अब यह देखकर मुझे बहुत खुशी और गर्व हो रहा है।

साथ ही लंदन वासियों ने भी मेड इन चायना बसों की तारीफ की।

मैं बहुत सहज महसूस करता हूँ और बस में लंदन के दर्शनीय स्थलों की सैर करना अच्छा लगता है।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040