Web  hindi.cri.cn
लंदन की सड़कों पर दौड़ रही चीनी डबल डेकर बसें
2012-11-13 16:41:08

लंदन ओलंपिक समाप्त हो चुका है, लेकिन खेल के मैदान के रोमांचक पल आपकी यादों में हमेशा रहेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि स्टेडियम के बाहर भी एक अलग नज़ारा दिखता है?ओलंपिक खेलों के दौरान,चीन के आन ह्वई प्रांत की युवती चो तुंग तुंग अपने टीचर के साथ ब्रिटेन की अध्ययन यात्रा पर गई। लंदन के डबल डेकर टूर बस में सफर करते हुए उसने अचानक चीनी भाषा में आन खेई बस का निशान देखा।

जब मैंने बस में चीनी अक्षर देखे ,तो मुझे लगा कि यह बस मेरे गृहनगर में बनी होगी।

जब उसने यह बात अपने टीचर वांग शीन व दोस्तो को बताई, तो वांग शीन ने बड़े आश्चर्य के साथ कहा।

लंदन में एक दिन यात्रा करते समय हमारी छात्रा ने ये शब्द देखकर मुझे बताया। तब मैंने अंदाजा लगाया कि यह बस आन ह्वई की आन खाई बस कंपनी द्वारा तैयार की गई होगी।

हां,जी। लंदन शहर में गुजरते हुए ये बस चीन के आन ह्वई प्रांत की ही है। ओलंपिक के दौरान,आन खाई डबल डेकर टूर बस को लंदन के पर्यटक मार्ग में इस्तेमाल किया गया। यह पहला मौका है जब चीन में निर्मित डबल डेकर बस लंदन की सड़कों पर संचालित हो रही है।

चार साल पहले पेईचिंग ओलंपिक बर्ड नेस्ट स्टेडियम में सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। इसमें लंदन की डबल डेकर बस के स्टेडियम में आठ मिनट के प्रदर्शन के दौरान आन खाई कंपनी के उपाध्यक्ष वांग शिया फुंग के दिमाग में यह विचार आया

अगर हम भी डबल डेकर बस का उत्पादन कर सकें,तो कितना अच्छा होगा। यह हमारा एक बड़ा सपना बन गया। इन चार सालों में हमने बहुत मेहनत की, अब देखिये,हमारी बस सचमुच लंदन की सड़क पर आ चुकी है।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040