Web  hindi.cri.cn
गांव में लोकप्रिय युए आपेरा
2012-10-29 16:34:23

नाटक अकादमी में प्रवेश के बाद, वू फंग ह्वा ने वृद्ध पात्र, युवा लड़की के पात्र के लिए अभिनय सीखे थे और बाद में युवा पुरूष की भूमिका निभाने का काम सौंपा गया। अपनी मेहनत और कोशिश से 1986 में अकादमी से स्नातक होने के बाद वह शावशिंग युए ओपेरा मंडली में युवा पुरूष पात्र का अभिनय करने लगी और मंडली के प्रमुख कलाकार बनी । कुछ ही सालों में वू फंग ह्वा ने प्रांतीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते, साथ ही दो बार उनको चीनी ओपेरा का सबसे उच्च पुरस्कार मेइ ह्वा पुरस्कार भी मिला। शावशिंग युए ओपेरा मंडली के नेता छन ने कहा कि वू फंग ह्वा एक बहुत प्रतिभावान लड़की है। उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि ओपेरा विशेषज्ञों के विचार में वू फंग ह्वा एक प्रतिभाशाली कलाकार है जिसकी कला में पुरूष पात्र की स्पष्ट विशेषता दिखती है। वह मंच पर साहसी पुरूष की भूमिका निभाती है लड़की होने पर भी पुरूष पात्र का अभिनय बहुत सहज लगता है, साथ ही पुरूष पात्र के अभिनय में नारी का हाव भाव देखने को मिलता है, जिसे दर्शकों को बड़ा प्यारा लगता है। उसने मार्शल आर्ट का अभ्यास किया है तो मंच पर आने के बाद दर्शक आपसे बहुत प्रभावित होते हैं। कुछ कलाकार जो कि मार्शल आर्ट का अभ्यास नहीं करते हैं, वे जब मंच पर आते हैं तो दर्शक उनके अभिनय में वह खास बात नहीं देख पाते हैं या कहें तो उस का अभिनय प्रभावकारी नहीं हो पाता है।

युए ओपेरा दर्शकों पर पुरूष के साहस व दृढता से ज्यादा नारी की कमजोरी व सौंदर्य का प्रभाव छोड़ता है। युए ओपेरा मंडली के नेता छन ने कहा कि शावशिंग आपेरा मंडली की विविधता यही है कि हमने अन्य प्रकार के ओपेरा के मार्शल आर्ट की विशेषता को युए ओपेरा के नाटकों में शामिल किया है, इससे नाटक में विविधता आ जाती है और दर्शकों की मांग से भी मेल खाती है।

बुढों को आमतौर पर सभी प्रकार के नाटक ज्यादा पसंद है जबकि बुढियों को प्रेम कहानी वाले नाटक ज्यादा पसंद है। उन्हें मंच पर कलाकारों का नाटक के शुरू से लेकर अंत तक हंसना और रोना पसंद है। दर्शकों की पसंद भी अलग-अलग है। इस गांव के लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा नाटक लु वन लुंग है जोकि एक दुखद कहानी पर आधारित नाटक है। कहा जा सकता है कि प्रेम कहानी और दुखद कहानी पर आधारित नाटक हमारे युए ओपेरा में एक साथ मिलाया गया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ गया है।

वर्ष 1998 में शावशिंग युए मंडली को वू हान शहर में नाटक करने का आमंत्रण मिला। उस समय वू फंग ह्वा की तबियत ठीक नहीं थी। उसे जुकाम और बुखार भी हुआ था। नाटक में उसे युवा पुरूष का पात्र दिया गया था। लेकिन रंगमंच पर एक पुल से कलैया मारने का अभिनय करते समय अचानक पांव फिसकने से वह मंच पर से नीचे गिरी और बेहोश हो गयी। जब वह होश में आयी तो अपने को लकड़ी के तख्ते पर लेटी पायी, उस के चारों ओर दर्शक घिरे हुए थे। उस समय अस्पताल का एंबुलेंस भी आ चुका था, सभी लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे। युए मंडली के नेता छन ने कहा कि उसी समय वू फंग ने कहा कि वह नाटक पूरा करने के बाद ही अस्पताल जाएगी। इस तरह नाटक को दुबारा पेश किया गया, उसने नाटक का सुन्दर अभिनय किया। लेकिन नाटक पूरा होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तो डाक्टर ने जांच के बाद कहा कि तुम पागल हो क्या, जो इस हालत में भी अभिनय कर रही थी। इलाज के बाद बहुत सारे ओपेरा प्रेमी वू फंग ह्वा को शावशिंग तक छोड़ने गए।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040