Web  hindi.cri.cn
चीन में मनोरंजक कृषि अर्थव्यवस्था का विकास
2012-08-13 16:53:44

 
दूसरी तरफ, चांग थिएन के अनुसार, चीनी कृषि मंत्रालय ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना में पूरे चीन में मनोरंजन कृषि उद्योग के लिए एक योजना तैयार की है, जिससे मनोरंजक कृषि क्षेत्र के विकास के मापदंड में एक नया विकास हुआ है। चीनी मनोरंजक कृषि उद्योग के सूचना केंद्र को 1 लाख 20 हजार मनोरंजक कृषि व्यवसायियों का प्रवेश आवेदन प्राप्त हुआ है। पूरे विश्व के उपभोक्ता इस सूचना केन्द्र की वेबसाइट पर जाकर या टोल फ्री नंबर के द्वारा चीन के किसी भी मनोरंजक कृषि फार्म की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही जीपीएस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा सकती है। चीनी और विदेशी मनोरंजन कृषि उद्योग के सहयोग के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इधर के सालों में युरोपीय देशों, फ्रांस, स्पेन, हॉलैंड, डेन्मार्क आदि देशों के साथ मनोरंजन कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग तंत्र स्थापित किया गया है। हाल में दक्षिण अफ्रीका के साथ भी सहयोग स्थापित किया गया है। इस साल फ्रांस के साथ कृषि व्यवसाय सहयोग स्थापित करने में मनोरंजक कृषि क्षेत्र भी शामिल किया गया। इस साल चीन-फ्रांस मनोरंजक कृषि उद्योग के बारे में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिससे दोनों देशों के विशेषज्ञों को एक दूसरे के देशों में जांच-सर्वेक्षण करने का मौका मिलेगा। दोनों देशों के नागरिकों को पर्यटन के द्वारा एक दूसरे देश में जाकर मनोरंजक खेती फार्मों को देखने के मौके और संबंधित जानकारी उपलब्ध कराये जाएंगे।
अंत में उन्होंने कहा कि चीन में इस प्रकार का उद्योग अभी शुरूआती दौर में है, यूरोपीय देशों से चीन में इस का विकास काफी देर से हुआ है। चीन में इस उद्योग का इतिहास लगभग 30 साल पुराना है। जबकि युरोप और अमेरिका में इस उद्योग का विकास पिछली शताब्दी में ही शुरू हो चुका था। इसलिए वहां के उत्पाद बहुत ज्यादा है तथा कृषि उत्पाद किस्मों के प्रकार भी बहुत ज्यादा हैं। चीन में इस व्यवसाय की तेज वृद्धि के कारण सरकारी निगरानी और निर्देशन की जरूरत है जिससे कि इस उद्योग के विकास की गारंटी निश्चित की जा सके।
1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040