Web  hindi.cri.cn
चीन में मनोरंजक कृषि अर्थव्यवस्था का विकास
2012-08-13 16:53:44


मई माह में पेइचिंग में सुहावना मौसम की शुरूआत होते ही लोग साप्ताहांत में ह्वाय रोउ जिले के पूर्वी भाग में स्थित ऐसे खेतों में तरह-तरह की सब्जियां, पेड़ पौधे आदि लगाने में व्यस्त हो जाते हैं जिनमें शहरी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए फसलें उगायी जाती हैं। यहां पर इस तरह मनोरंजन करने वाले लोगों में स्थानीय किसान कम , बल्कि शहरों से आने वाले लोग ज्यादा होते हैं। शहरी लोग खेतों में खुद फसल उगाने, फसलों का देखभाल करने तथा फल तोड़ने का काम करके लुत्फ लेते हैं। इस प्रकार से विकसित हुई कृषि अर्थव्यवस्था चीन में मनोरंजक कृषि अर्थव्यवस्था कहलाती है। वर्तमान में चीन के अनेकों क्षेत्रों, खास कर शहरी उपनगरी इलाकों में मनोरंजक कृषि अर्थव्यवस्था का विकास जोरों पर हो रहा है, जिससे स्थानीय किसानों को पर्यटन सेवा से काफी अच्छी आय मिलती है, और शहर से आने वाले लोगों को खुद फसल उगाने व काटने का अनुभव प्राप्त होता है।
इस प्रकार के कृषि फार्म में आकर मनोरंजन करने वाले लोगों में शहरी सफेद कॉलर वाले वेतनभोगे लोगों के अलावा सेवानिवृत हुए लोगों की संख्या भी बहुतायत होती है। श्रीमती च्या पहले चीनी विज्ञान तकनीक अकादमी में अनुसंधानकर्ता के रूप में कार्यरत थीं। अपने संस्थान से सेवानिवृत होने के बाद अपने पति के साथ ह्वाए रोए जिले के एक गांव में आकर उन्होंने लगभग 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल की भूमि ठेके पर ले ली, जिसमें सब्जी व फल की उगाई के लिए छतबंदी सब्जी क्यारी बनवायी । अपनी सब्जी क्यारी के बारे में संवाददाता को परिचय देते समय उनके चेहरे पर प्रसन्नता और गौरव का भाव साफ साफ झलक रहा था। उन्होंने हमारे संवाददाता को परिचय देते हुए कहा कि यहां पर कई तरह की सब्जियां मैंने खुद लगायी है। ये गुलाब के पौधे मेरे हाथों से लगाये गये हैं। अभी इसमें फूल नहीं निकला है। कुछ दिनों के बाद फूल निकलने पर गुलाब फूल वाला चाय या सुगंधित तेल का आनंद लिया जा सकता है। देखो, ये सब्जियां भी हम ने लगायी हैं, इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशक दवा नहीं डाली गयी, इसलिए हरित उपज मानी जाती है । खाना बनाने के समय मैं यहां कुछ सब्जी तोड़ कर भोजन बनाती हूं, बड़ा मज़ा आएगा। चार साल पहले यहां आकर ठेके पर खेत लेने के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय मैं सोच रही थी कि रिटायर होने के बाद अपने जीवन के शेष समय शहर में व्यतीत करना पड़ेगा, लेकिन मैं पूरे समय शहर में रहना पसंद नहीं करती। सो गांव में भी कुछ समय रहने का फैसला लिया गया। अब हमारे पास यह जमीन है, मुझे लगता है कि अब मैं प्रकृति के काफी नजदीक हूं। शहर का भीड़-भाड़ वाला जीवन छोड़कर यहां आकर काफी आराम महसूस करती हूं। दूसरी बात यह है कि खुद के खेत में पैदा की जाने वाली सब्जी प्रदूषण रहित होता है। इसमें न रासायनिक खाद, न ही कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जाता है। यहां पर अपनी मेहनत से सब्जी उगाने में काफी प्रसन्नता महसूस होती है।
1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040