चंद्रिमाः हमें अगला पत्र लिखा है शब्बन खान गुल जी ने दरगाह रोड, बख्शीपुरा, बहराइच, उत्तर प्रदेश से। शब्बन खान जी लिखते हैं कि हमारे द्वारा भेजी गई श्रोता वाटिका इन्हें मिल गई और इन्हें पत्रिका मिलने की बहुत खुशी भी हुई। साथ ही ये लिखते हैं कि पहले से श्रोता वाटिका इन्हें ज्यादा अच्छी लगी। ये हमसे अनुरोध करते हैं कि श्रोता वाटिका पत्रिका में हम और अधिक जानकारी का समावेश करें। और लेखकों के नाम के साथ उनका पूरा पता छापें। पत्र मित्र स्तंभ के साथ छोटे लेख और कविताएं भी छापें और पाठकों के विचार भी प्रकाशित करें, चीन के साथ ही विश्व की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी भी दें।
पंकजः लगता है कि शब्बन जी को श्रोता वाटिका नियमित रूप से नहीं मिलती, नहीं तो वो हमसे ये शिकायत नहीं करते। क्योंकि हम अपने श्रोताओं द्वारा भेजी गई कविताएं, लघु लेख और यहां तक कि उनके द्वारा भेजी गई उनकी और उनके परिजनों की फोटो भी छापते हैं। जिन पर हमें समय समय पर प्रतिक्रिया भी मिलती है। तो शब्बन खान जी हमें लगता है कि आपके मन में जो प्रश्न थे, उनका जवाब आपको मिल गया होगा, और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि अब से नियमित रूप से आपको हम अपनी पत्रिका श्रोता वाटिका भेजेंगे, और आपसे आशा करते हैं कि आप भी छोटे लेख, कविताएं या फिर अपने शहर, कस्बे या गांव देहात की छोटी छोटी बातें हमें लिख भेजेंगे, जिससे हम उसे अपनी पत्रिका श्रोता वाटिका में छापेंगे।
चंद्रिमाः हमें अगला पत्र लिखा है प्रकाश जी ने और ये हमें पत्र लिखते हैं सिविल अस्पताल चौक, समस्तीपुर बिहार से। और प्रकाश जी झी वर्ल्ड रेडियो क्लब के सदस्य हैं। इनका कहना है कि इनका क्लब लंबे समय से सीआरआई से जुड़ा है, लेकिन हमारी तरफ से न तो क्लब को मान्यता दी गई है, और न ही इन्हें कोई उपहार मिला है। ये आगे लिखते हैं कि क्या हमारे पास कोई ऐसा DVD है, जिसमें चीन के दर्शनीय स्थानों और तिब्बत में होने वाली प्रगति के वीडियो हैं। अगर हमारे पास ऐसा कोई डीवीडी है, तो इन्होंने उसकी फरमाईश की है।
पंकजः तो बंधु हम आपको बता दें कि हमारे पास ऐसी कोई डीवीडी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक पत्रिका छपती है, जिसका नाम श्रोता वाटिका है। और हमारी इस पत्रिका में आपको चीन से संबंधित सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। इस पत्रिका को हम आपको भेज रहे हैं और आशा करते हैं कि हमारी पत्रिका आपको पसंद आएगी। साथ ही आप हमारी वेबसाईट पर जाकर भी चीन के बारे में ढेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारी वेब साईट का पता हैhttps://hindi.cri.cn तो हम आशा करते हैं कि आप चीन और तिब्बत के विषय में ज्यादा जानकारी के लिये हमारी वेब साईट पर जरूर जाएंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे।
चंद्रिमाः अच्छा, दोस्तों, समय के अभाव में आज का आपका पत्र मिला कार्यक्रम यहीं पर समाप्त होता है। अगले हफ्ते हम फिर मिलेंगे। अब चंद्रिमा और पंकज को आज्ञा दें, नमस्कार।
पंकजः नमस्कार।