चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोता दोस्तों, चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।
पंकजः पंकज का भी प्यार भरा नमस्कार। श्रोता मित्रों एक बार हम फिर आपके सामने हैं आपके ढेर सारे पत्रों के जवाब देने के लिये। हम कोशिश करते हैं कि अपने हर कार्यक्रम में आपके ज्यादा से ज्यादा पत्रों के जवाब दें, लेकिन फिर भी बहुत सारे पत्र रह जाते हैं, जिनका जवाब हम नहीं दे पाते।
चंद्रिमाः लेकिन हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि अपने श्रोता मित्रों यानी आप लोगों की शिकायतें दूर करें। तो इसी के साथ हम शुरु करते हैं आज का कार्यक्रम आपका पत्र मिला।
पंकजः हम पहला पत्र लेते हैं अपने चिर परिचित श्रोता रवि शंकर बसु जी का और जैसा कि हमारे लगभग सभी श्रोताओं को मालूम है कि रवि शंकर बसु जी न्यू होराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष हैं और इन्होंने हमें ये पत्र लिखा है ग्राम बमनगर, जिला हुगली पश्चिम बंगाल से और इन्होंने ये पत्र हमें ई मेल के द्वारा भेजा है। बसु जी को हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा और उस कार्यक्रम में बच्चों से जो साक्षात्कार लिया गया था, वो भी इन्हें बहुत अच्छा लगा। इनका कहना है कि बच्चों के मुंह से जो बातें निकलीं, वो आज सभी बच्चों की मांग है और सभी बच्चे पढ़ाई के बोझ तले दबे हुए हैं। पढ़ाई और आज के तनाव भरे वातावरण ने आज बच्चों का बचपन छीन लिया है।
चंद्रिमाः बसु जी को विशेषकर छोटे बच्चे जैरी का जवाब दिल को छू गया, जब जैरी से पूछा गया कि यदि आपको अनुमति दी जाए, तो आप क्या करेंगे, तो इसके जवाब में जैरी कहते हैं कि वो सोएंगे। यानी छोटे बच्चे ने मासूमियत में कितना गंभीर जवाब दिया। जैरी के जवाब से पता चलता है कि आज के बच्चे कितने तनाव में जी रहे हैं। जो समय मिलने पर सिर्फ अपनी नींद पूरी करने की बात करते हैं।
पंकजः बसु जी हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि खबरें देने के अलावा हम आपको समाज के विभिन्न पहलुओं से हमेशा अवगत कराएं। आपके पत्र हमें प्रेरणा देते हैं कि भविष्य में भी हम ऐसे ही कार्यक्रम आपको सुनाते रहें, जिससे आपका मनोरंजन होने के साथ साथ आपको ढेर सारी जानकारी मिले और समाज में होने वाले परिवर्तनों से आप अवगत रहें।