Web  hindi.cri.cn
मुस्कुराहट रोने से ज्यादा अच्छी है
2012-11-07 09:02:01

पंकजः हमारे पास अगला ई-मेल है केसिंगा, ओड़िसा के सुरेश अग्रवाल द्वारा भेजा गया। सुरेश जी हमारे एक सक्रिय श्रोता हैं, वे लगभग हर दिन हमें ई-मेल द्वारा कार्यक्रम पर अपना विचार बताते हैं। उन के ताज़ा ई-मेल में यह लिखा है कि कार्यक्रम "न्यूशिंग स्पेशल" के अन्तर्गत रंगमंच तथा नाटकों के प्रसिध्द अभिनेता और मशहूर टीवी धारावाहिक "चन्द्रगुप्त मौर्य" के धनानन्द से हेमाजी की ख़ास बातचीत सुनकर मज़ा आ गया। उनके व्यक्तित्व के कुछ अनछुए पहलुओं की अच्छी जानकारी हासिल करने का मौक़ा मिला। यह जान कर सुखद लगा कि धनानन्द और चाणक्य मुम्बई में पास-पास रहते हैं। सब कुछ ठीक था, पर हेमाजी ने एक बात की कसर छोड़ दी और वह यह कि उन्होंने धनानन्द से धारावाहिक का कोई डायलॉग नहीं बुलवाया।

चंद्रिमाः सुरेश जी ने यह भी लिखा है कि साप्ताहिक "मैत्री की आवाज़" के तहत पुराना और नियमित श्रोता होने के नाते मैं विगत नौ वर्षों से बीजिंग में रहने वाले योग गुरु मोहनसिंह भण्डारी से साक्षात्कार पहले भी दोबार सुन चुका हूँ,परन्तु बातचीत इतनी महत्वपूर्ण थी कि आज तीसरी बार सुन कर भी बातचीत ताजादम प्रतीत हुई। बात चाहे चीन में योग सीखने-सिखाने की हो, वहां के खानपान, रहन-सहन, यातायात, चिकित्सा अथवा चीनियों की विदेशियों के साथ व्यवहार की, सब कुछ सामान्य-ज्ञान में इजाफा करने वाली थी। आशा है कि भविष्य में चीन में बसे भारतीयों के अनुभव सुना हमें यूं ही लाभान्वित करते रहेंगे।

पंकजः अगला ई-मेल है भागलपुर, बिहार के हेमंत कुमार का। इस में उन्होंने मुस्कुराहट का फ़ायदा हमें बताया। उन्होंने यह लिखा है कि पहला, मुस्कुराहट से आप ज्यादा सुन्दर दिखते हैं। दूसरा, ज्यादा Calories जलाते हैं। तीसरा, तनाव को घटाते हैं। चौथा, चेहरे की मांसपेशियों को ज्यादा शक्तिशाली बनाते हैं। और पाँचवाँ, आप बहुत खुश होंगे। इसलिये आप मुस्कुराहट को बहाल कीजिये, और आशा है कि सभी श्रोता इसे पढ़कर मुस्कुराएंगे और खुश होंगे।

चंद्रिमाः हेमंत जी, आप को यह फ़ायदा हमें बताने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। चीन में मुस्कुराहट से जुड़ा एक मधुर गीत भी होता है। यहां हम आप को तथा हमारे सभी श्रोताओं को यह गीत प्रस्तुत करेंगे। गीत के बोल हैं मुस्कुराहट रोने से ज्यादा अच्छी है। चीन के मशहूर गायक वांग चे शी और गायिका श्ये ली सी ने ऐसा गाया है कि दोस्तों, तुम्हें हंसना पसंद है या रोना?मेरे ख्याल से अगर हंस सकते, तो हंसो। हालांकि जीवन के रास्ते पर परेशानी और दुःख अनिवार्य है, पर अगर तुम चाहो, तो इस रास्ते पर तुम्हें हंसी खुशी भी मिल सकती है। अब हम साथ साथ सुनें यह मधुर गीत।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040