Web  hindi.cri.cn
बंगला नववर्ष की शुभकामनाएं
2012-04-19 09:21:59

चंद्रिमाः अच्छा, पंकज से बिदा लेने के बाद अब हम पत्र पढ़ने को जारी रखें। हुगली, पश्चिम बंगाल के न्यू हराइज़ोन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष रविशंकर बसु और श्रीमती सुदेषणा बसु ने हमें भेजे बधाई पत्र में यह लिखा है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी विभाग के सभी उदघोषक व उदघोषिका एवं श्रोताओं को बंगला नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं, एवं साथ ही सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। बिते दर्द, आये हर्ष, मुबारक हो नये वर्ष।

विकासः उन के अलावा सोनारपुर कोलकाता के खोकान नश्कर, हरिपाल, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल के देवशंकर चक्रवर्त्ती और नवागांव बांग्लादेश के फ्रेंड्स रेडियो क्लब के अध्यक्ष दीवान रफिक इस्लाम ने भी हमें बंगाली नये साल की शुभकामनाएं दीं है। दीवान रफिक इस्लाम साहब ने यह लिखा है कि हैपी बंगाली न्यू इयर 1419। आशा है वह आप को शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि मिल सकेगा।

चंद्रिमाः श्रोता देवशंकर चक्रवर्त्ती ने हमें भेजे ई-मेल में एक बहुत सुन्दर ई-बधाई कार्ड भी भेजा, इस पर सुन्दर चित्र के अलावा यह शुभकामनाएं भी दी गयी है कि सी.आर.आई. की हिन्दी विभाग के सभी सदस्यों को बंगाली नववर्ष पर मैं हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में यह सवाल भी पूछा है कि पीछले 4 अप्रैल 2012, वुधवार विकास जी एवं चंद्रिमा जी ने छिंग मिंग त्योहार के बारे में जो चर्चा की थी, वह मुझे बहुत अच्छा लगा। इस त्योहार के बारे में मेरा एक प्रश्न है कि इस छिंग मिंग उत्सव की शुरूआत कैसे हुआ था?चलिए इस प्रश्न का उत्तर मैं बताती हूं।

विकासः ज़रा रुकिये, चंद्रिमा जी। क्या मैं इस सवाल का जवाब दे सकता हूं।

चंद्रिमाः आप जानते हैं?विकास जी।

विकासः जी हां, बिल्कुल जानता हूं। पिछले कार्यक्रम में जब आपने छिंग मिंग त्योहार पर मुझे डराया, तो मेरा इस त्योहार के प्रति रूची जग गई। और मैंने वेब या पुस्तक से इस त्योहार के बारे में खूब जानकारियां प्राप्त कीं।

चंद्रिमाः वाह, आप सचमुच एक बहुत अच्छे विद्यार्थी हैं। तो बताइये देवशंकर जी के सवाल का जवाब कैसा दिया जाएगा?

विकासः हां जी, मैं बताऊंगा। कहा जाता है कि छिंग मींग त्योहार चीन के हान राज्यवंश (ईसापूर्व 206 से इसवी 220 तक) में शुरु हुआ।

चंद्रिमाः लेकिन, इस त्योहार का नाम क्यों छिंग मिंग पड़ा है ? क्या आप बता सकते हैं?

विकासः चुंकि उसी दिन से वसंत आरम्भ होता है, घास मैदान में हरी हरी घास नजर आने लगती है और मौसम बहुत सुहावना होने लगता है। यह जो छिंग मिंग का अर्थ है। और छिंग मिंग त्योहार के आसपास किसान भी व्यस्त होने लगते हैं।

चंद्रिमाः आपने बिल्कुल ठीक कहा। विश्वास है कि हमारे श्रोता देवशंकर जी भी इस जवाब से संतुष्ट होंगे। अब हम वसंत के सुहावना मौसम और बंगाली नये साल की खुशी में एक मधुर बंगाली गीत पेश करेंगे।

विकासः यहां हम सभी बंगाली भाषा बोलने वाले श्रोता और बंग्लादेश में रहने वाले हमारे श्रोताओं को ये शुभकामनाएं देते हैं कि आशा है बंगाली न्यू इयर 1419 में आप सभी खुश होंगे, और जीवन दिन-ब-दिन सुखमय होगा।

चंद्रिमाः अब हम साथ साथ सुनें यह मधुर गीत।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040