Web  hindi.cri.cn
तिब्बती लाखों भूदासों का मुक्ति दिवस
2012-03-30 08:58:55

चंद्रिमाः अच्छा, एक मधुर गीत के बाद हम तिब्बत की चर्चा जारी रखें। हमारी और एक लड़की नेटेज़न शिप्रा अग्रवाल ने वेब पर यह लिखा है कि 60 वर्षो में तिब्बत में जो कायापलट हुआ, उस ने तिब्बत की विभिन्न जातियों की किस्मत बदल दिया है, सामंती भूदास व्यवस्था को पूरी तरह खत्म किया , आधुनिक संस्कृति को तिब्बत में लाया और मानव की प्रगति के लिए बडा योगदान दिया। 60वर्षों के इतिहास ने यह मूल सिद्धांत साबित किया है कि तिब्बत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाला तिब्बत है और तिब्बत की विभिन्न जातियों समेत तमाम चीनी जनता का तिब्बत है। तिब्बत की स्वतंत्रता करने व चीन को विभाजित करने की कोई भी कुचेष्टा नाकाम होगी।

विकासः उन्होंने इस बात से पूरी सहमति ज़ाहिर करते हुए यह कहा कि चीन में जब तक सत्ता की नुमाईंदगी जनता के प्रतिनिधि करते रहेंगे, तब तक हर तरह का विकास सुनिश्चित है। चीन की सरकार दुनिया के अन्य देशों से इस मायने में अलग है। अन्य देशों में जनवादी सरकारें नहीं हैं, इसलिए जनता उनकी चिंता के केंद्र में नहीं रहती। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी लगातार जनोन्मूखी रहे। शिप्रा जी, आपने सही कहा। सरकार को जनता के लिये काम करना चाहिए, अगर विस्तृत जनता अपनी सरकार से निराश हो गयी, तो इस सरकार का पतन निश्चित है।

चंद्रिमाः पंजाब की हमारी नियमित श्रोता रितू गर्ग ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि मैं सब लोगों को लाखों भूदासों के मुक्ति दिवस के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ | तिब्बत के सामाजिक व्यवस्था में सुधार, शिक्षा में अभूतपूर्ण परिवर्तन, और सांस्कृतिक सम्पदा और धरोहरों के रखरखाव की बातें पढ़ कर बहुत ख़ुशी हुई | सरकार के अथक प्रयास और आर्थिक व सामाजिक संसाधनों के आवंटन से सर्वांगीं विकास संभव हो सका है | लोगों के पास अब सामाजिक मुक्ति है और वो अपने मन का काम काज चुन सकते हैं | किसान व चरवाहा परिवार अच्छी शिक्षा पाकर समानता की भावना के साथ रह और काम-काज कर पायेंगे। सामाजिक व प्राकृतिक सम्पदा और धरोहरों के कुशल रख रखाव से आने वाले पीढ़ियों के लिए जीविका कमाने और अपने परंपरा को बचा कर रखने में मदद मिलेगी।

विकासः उन्होंने यह भी लिखा है कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गए प्रयास से अच्छे दूरगामी परिणाम सुनिश्चित किये जा रहे हैं | ना केवल "तीन मुफ्त" की निति अपनाई जा रही है बल्कि शिक्षण संस्थानों को साधन संपन्न किया जा रहा है | नए आधारभूत ढाँचे के निर्माण के अलावा , मौजूद सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है| | एक बार फिर चाइना रेडियो को धन्यवाद , इतनी ज्ञानवर्धक बातें हम तक पहुँचाने के लिए | मैं चाहूंगा की तिब्बत पर और विस्तृत जानकारी देकर , एक और प्रीतियोगता करें।

चंद्रिमाः अच्छा, रितु गर्ग जी, हालांकि अभी हमें पता नहीं है कि तिब्बत से जुड़ा कोई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा या नहीं, लेकिन वेब पर तिब्बत से जुड़े कुछ ऑनलाइन खेल इस साल भी जारी रहेंगे।

विकासः वाह, चंद्रिमा जी, यह सचमुच एक बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि गत वर्ष बहुत श्रोताओं ने हमारे वेबसाइट पर रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा नामक ऑनलाइन खेल में भाग लिया। और उन्होंने इस खेल की खूब प्रशंसा की। जैसे हमारे मोनिटर चुन्नीलाल कैवर्त ने कहा कि आन लाईन खेल के द्वारा रेलगाड़ी में बैठकर शिनिन से ल्हासा तक की यात्रा मनोरंजक और ज्ञानवर्धक है। छिंगहाई-तिब्बत रेलमार्ग पर पड़ने वाले शहर एवं स्थान महत्वपूर्ण और दर्शनीय है। आन लाईन खेल प्रारंभ करने के लिए सी.आर.आई.को लाख लाख धन्यवाद।

चंद्रिमाः चुन्नीलाल जी, आप को भी बहुत बहुत धन्यवाद। अगर वेब पर ऐसा खेल शुरू होगा, तो मैं और विकास जी ज़रूर पहले समय पर हमारे श्रोताओं को बताएंगे। और आशा है उसी समय आप लोग भी पहले की ही तरह इस में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

विकासः अच्छा, बातों के सिलसिला के साथ अब हम एक मधुर तिब्बती गीत पेश करेंगे। गीत के बोल हैं छिंगहाए-तिब्बत पठार। अब लीजिये सुनिये तिब्बती गायिका हानहोंग द्वारा गाया यह मधुर गीत।

चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, क्योंकि आज लाखों भूदासों का मुक्ति दिवस है, इसलिये सारे कार्यक्रम में हमने तिब्बत के बारे में बातचीत की। और कार्यक्रम में शामिल सभी गीत भी तिब्बत से जुड़े हुए हैं। आशा है आप लोगों को यह पसंद आया होगा।

विकासः हालांकि आप का पत्र मिला कार्यक्रम अब समाप्त होता है, पर रेडियो को बंद न कीजिये, आप की आवाज़ ऑनलाइन कार्यक्रम जल्द ही आएगा।


1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040