Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-03-24
2012-03-26 08:28:18

अनिलः सुना है कि बंगाली बाला बिपाशा बसु फिल्म सिंगयुलैरिटी से हॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरूआत करने वाली हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु का कहना है कि हॉलीवुड में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जैसी कोई अनुक्रम प्रणाली नहीं है।

बिपाशा ने कहा, बात बस फिल्मों से प्यार करने की और उनके निर्माण की है। यही हम बॉलीवुड में करते हैं और यही वह हॉलीवुड में करते हैं। मैंने अपनी पहचान भारतीय फिल्म जगत से पाई है, इसलिए मेरी वफादारी भी यहीं के लिए है।

हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने में आए अनुभवों व असमानता के बारे में बिप्स कहती हैं वहां मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा और वहां भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जैसी अनुक्रम की कोई प्रणाली नहीं है। लेकिन यह इसलिए हो सकता है क्योंकि हम एक बड़ी आबादी वाला देश हैं और हमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देना होता है। इसलिए मैं समझती हूं कि यह असमानता क्यों है।

लिलीः चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। जिसे हम पेश कर रहे हैं मोहरा फिल्म से, गीत के बोल हैं तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त।

लिलीः सांग से पहले हम आपको बता रहे थे बिपाशा के हालीवुड में एंट्री की बात। बताया जा रहा है कि उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म सिंगयुलैरिटी इस साल रिलीज हो जाएगी। फिल्म में हॉलीवुड के सुपरस्टार जोश हार्टनेट भी नजर आएंगे। बिपाशा ने जोश की प्रशंसा करते हुए कहा, वह एक शानदार अभिनेता हैं, जो वास्तव में अच्छे दिखते हैं। यह फिल्म चार किरदार औपनिवेशिक भारत में एक ब्रिटिश अधिकारी, एक भारतीय नारी, वर्तमान अमेरिकी समुद्री जीव विज्ञानी, और उसकी पत्नी के ईर्द-गिर्द घूमती है।

....

अनिलः कभी कॅरियर को ऊंची उड़ान देने के लिए तो कभी जिंदगी को और आगे, और आगे ले जाने के लिए अपनों से दूर होना ही पड़ता है। पेशे से डॉक्टर और अब यूटीवी होस्ट शामोली खेरा मुंबई से हैं। ग्लैमर व‌र्ल्ड में जगह बनाने के लिए उन्हें मुंबई में ही घर से अलग रहकर अपनी पहचान के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने जीवन की बड़ी सीख ली, जो शायद परिवार के साथ रहकर नहीं मिलती। उन्होंने जाना कि वह आज जो कुछ भी हैं, वे उन रिश्तों की वजह से हैं, जिन्हें खुद से अलग करके देखना मुश्किल है।

वाकई रिश्तों का महत्व समझना है तो थोड़ी दूरी भी जरूरी होती है। हां तो दोस्तो हम आपसे दूरी नहीं बनाने जा रहे हैं, लीजिए सुनिए प्रोग्राम का अगला सांग, तुम बिन फिल्म से, बोल हैं तुम्हारे सिवा।.....इसे सुनने के ख्वाहिशमंद हैं कृष्णा कॉलोनी, झांसी से, श्याम भारती, नीरज, लेखन, शुभम, राजेंद्र, मुरारी लाल, संगीता, नीरू व प्रताप बकोलिया आदि श्रोता।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040