अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।
चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़। मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, यश बॉस फिल्म से।
अनिलः मैक्सिकन अभिनेत्री व फिल्म निर्माता सलमा हायेक लेबनान के लेखक खलील गिब्रान के उपन्यास द प्रोफेट पर एनिमेशन फिल्म बनाने की योजना बना रही हैं।
सूत्रों के अनुसार यह किताब वर्ष 1923 में लिखी गई थी। किताब में कुल 26 अध्याय है, जो प्रेम, विवाह, बचपन, खुशी, स्वतंत्रता, मृत्यु और विश्वास जैसे विषयों को समर्पित हैं।
हायेक इस फिल्म पर दोहा फिल्म संस्थान और पार्टिसिपेंट मीडिया से साथ मिलकर काम करेंगी। हयाक के पिता लेबनान के रहने वाले थे। उपन्यास के प्रत्येक अध्याय का निर्देशन अलग-अलग निर्देशक करेंगे। सभी निर्देशक फिल्म द लायन किंग के ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित निर्देशक रोजर ऑलेर्स के साथ समन्वय में काम करेंगे।
लिलीः दोस्तो फिल्मी दुनिया के साथ दूसरी मनोरंजक ख़बरें आगे भी जारी रहेंगी, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का अगला सांग, जिसे हमने लिया है देश प्रेमी फिल्म से, बोल हैं नफरत की लाठी तोड़ो। इस गीत को सुनने की फरमाईश भेजी है, ज़िला झुंझुनू राजस्थान से, गुरुदयाल सिंह, सुभाष कुमार, गुलजारी लाल. कंगन व ऐना भारती आदि श्रोताओं ने।