चंद्रिमाः मधुर गीत के बाद हम श्रोताओं को यह भी बता दें कि आज तिब्बती पंचाग के अनुसार तिब्बती नया साल शुरू हो रहा है। इस पावन अवसर पर हम सी आर आई के श्रोताओं की तरफ से सभी तिब्बती बंधुओं को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हैं और आशा करते हैं कि यह नया वर्ष उनके जीवन में अपार खुशी और सफलता लेकर आए। अब हम आज का पहला पत्र पढ़ेंगे। वह है मुजफ्फरपुर, बिहार के रायैल लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष जसीम अहमद का। देखने में जसीम जी एक खेल प्रेमी है। क्योंकि उन के लंबे पत्र में अधिकतर विषय खेल से जुड़े हैं। जैसे उन्होंने लिखा है कि प्रत्येक साल चीन में बड़े बड़े खेलों का आयोजन होता रहता है। यह साबित कर दिया है कि चीन दुनिया का एक मात्र देश है, जो सारे खेलों का सफलता पूर्वक आयोजन कर सकता है। अभी एशियाई हॉकी का बेहतरीन आयोजन हुआ, काफ़ी दिलचस्प मैच खेले गये। आखिर में एशिया की दो बेहतरीन टीम भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया। भारत 4-2 से मैच जीत लिया। भारतीय टीम के सारे खिलाड़ियों को मैं सी.आर.आई. के माध्यम से मुबारकबाद पेश करता हूं, और उम्मीद करता हूं कि आगे भारतीय टीम का प्रदर्शन और बेहतर होगा।
विकासः हालांकि यह पत्र ज़रा देर से हमारे पास पहुंचा, पर हम भी इसे चुनकर पढ़ना चाहते हैं, क्योंकि जसीम भाई ने बहुत ध्यान से यह लंबा पत्र लिखा। और पत्र का विषय भी बहुत अच्छा है। शायद यह पत्र सुनकर हमारे श्रोताओं, खास तौर पर उन खेल प्रेमियों के दिमाग में भारतीय टीम की जीत एक बार फिर से ताजा हो जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि आजकल आप का पत्र मिला कार्यक्रम में श्रोताओं के पत्रों का उत्तर सुना, मुझे बहुत अफ़सोस हुआ कि इन दिनों आप लोग सिर्फ़ श्रोताओं के ई-मेल को कार्यक्रम में शामिल करते हैं। डाक से भेजे गये एक भी पत्र को कार्यक्रम में शामिल नहीं करते हैं। बल्कि डाक से भेजे गये पत्र को कचरा के डब्बा में फेंक दिया जाता है। शायद आप लोगों को पता होगा कि सी.आर.आई. के ज्यादातर श्रोता ग्रामीण क्षेत्र में रहता है। जहां इन्टरनेट की सुविधा नहीं है, सारे श्रोता शहर जाकर ई-मेल नहीं कर सकते। क्योंकि खर्च ज्यादा होता है। अब आप लोग ही बतायें कि अगर डाक से भेजा हुआ पत्र शामिल नहीं करेंगे, तो हमारे जैसा गरीब श्रोता तो मारा जाएगा, और मारा जा रहा है।