Web  hindi.cri.cn
22 फ़रवरी का विशेष मतलब
2012-02-22 12:37:12

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी बहनों व भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।

विकासः आप सभी को विकास का भी प्यार भरा नमस्कार।

चंद्रिमाः विकास जी, क्या आपको मालूम है आज की तारीख क्या है?

विकासः आप हमेशा मुझसे तारीख ही पूछती हैं। आज कौन सा विशेष दिवस है। आज की तारीख 22 है। मेरे ख्याल से आज कोई विशेष दिन नहीं है।आपके विचार में आज क्या खास है?

चंद्रिमाः वास्तव में इस दिन कोई खास बात नहीं है, पर वर्ष 2012 की 22 फ़रवरी को, क्या आप ने यह महसूस नहीं किया कि आज की तारीख बहुत दिलचस्प है?

विकासः ओह, अब पता चला आज कि तारीख में सिर्फ और सिर्फ अंक दो ही है, ठीक है न?चंद्रिमा जी।

चंद्रिमाः आपने बिल्कुल ठीक कहा। इसिलिए मैनें आपसे कहा कि आज की तारीख बहुत दिलचस्प है। और विकास जी, क्या आप जानते हैं कि आजकल चीनी युवाओं के बीच अंक दो का मतलब क्या है?

विकासः यह तो मैं नहीं जानता। मैं केवल जानता हूं कि अंक दो को चीनी भाषा में अर (er) कहा जाता है।

चंद्रिमाः तो आज से आप ध्यान दीजिये, अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि आप बहुत अर हैं तो इसमें खुशी होने की कोई बात नहीं है क्यों कि अर का मतलब बेवकूफ होता है।

विकासः ओहो, मैने तो अर का मतलब कुछ और ही समझ रखा था। कभी-कभी मैंने कुछ चीनी फिल्मों में देखा है कि लड़की अपने प्रेमी से कहती है तुम बहुत अर हो। मुझे लगा यह शब्द का मतलब प्रेम संबंध से जुड़ा है या प्रशंसा वाले शब्दों से जुड़ा है। कई बार मेरे दोस्त भी मुझसे कहते हैं कि मैं बहुत अर हूं। तब मुझे बहुत गर्व महसूस होता था। आज मुझे पता चला कि मैं तो अपने बेवकूफी पर गर्व महसूस करता था। पर ऐसा क्यों?

चंद्रिमाः क्योंकि चीन में दो सौ पचास, यह अंक बेवकूफ़ी का वर्णन करने में प्रयोग किया जाता है, जैसे हिन्दी में उल्लू की तरह है। और यह अंक चीनी भाषा में अर पाए वू कहा जाता है। इसलिये आजकल युवा लोग इसे संक्षेप में अर कहते हैं। समझ में आया है?

विकासः अन, बिल्कुल समझ में आ गया। तो आप का मतलब है आज की तारीख एक बहुत बेवकूफ़ तारीख, ठीक है न?क्योंकि इस में इतना अर शामिल हैं। लेकिन अगर यह तथ्य सत्य है तो चंद्रिमा जी आपके बगल में दुनिया का सबसे बड़ा बेवकूफ बैठा है क्योंकि मेरा जन्म 22 फरवरी को ही हुआ था। हाहाहाह

चंद्रिमाः पर विकास जी, कभी-कभी हमें अर भी चाहिए। चीन में एक पुराना मुहावरा ऐसा कहा है कि बहुत बुद्धिमान लोग हमेशा बेवकूफ़ दिखते हैं। क्या आपने सुना है?

विकासः जी हां, मैंने सुना है। कहीं आप मेरी बात तो नहीं कर रही हैं।

चंद्रिमाः आपकी बात बिल्कुल नहीं हो रही है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040