Web  hindi.cri.cn
आपकी पसंद 2012-02-18
2012-02-20 08:28:23

अनिलः दोस्तो प्रेमी-प्रेमिकाओं का दिन यानी वेलेंटाइन डे अभी-अभी था। तमाम बॉलीवुड सितारों ने इसे अपने-अपने स्टायल में मनाया। दीपिका पादुकोण को ही ले लीजिए, सुना है कि वे इस दिन को सेलीब्रेट करने में यकीन नहीं रखती हैं, बॉलिवुड जैसी आधुनिक कही जाने वाली दुनिया का हिस्सा होते हुए भी वह दिल के मामले में बिल्कुल 'भारतीय' हैं। दीपिका के लिए प्यार के मायने लंबे समय तक एक-दूसरे को समझते हुए एक-दूसरे का साथ निभाना है। वह लिव इन रिलेशनशिप से भी इत्तेफाक नहीं रखतीं।

दीपिका के लिए प्यार में नफरत की कोई जगह नहीं। प्यार में जिनका दिल टूट जाता है, उन्हें वह हिदायत देती हैं कि तुरंत प्रतिक्रिया न करें। वह कहती हैं, खुद को समय के हवाले कर दें क्योंकि समय बड़े से बड़ा घाव भी भर देता है।

लिलीः हां तो प्यार की बातें आगे करेंगे, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग, जिसे हम पेश करने जा रहे हैं फिल्म राजा रंक से, सांग के बोल हैं खिड़की वाली तू कल फिर आना नहीं फिर जाना, इस गीत को सुनने के ख्वाहिशमंद हैं कटिहार से हरेंद्र प्रसाद साहा, मनोरंजन प्रसाद, गोपाल प्रसाद, कुलदीप कुमार व प्रभा रानी आदि श्रोता।

लिलीः दीपिका का यह भी मानना है कि पिछले कुछ दशकों में लड़कियों के लिए प्यार के मायने बदले हैं। अब वे पहले की तुलना में करियर और आर्थिक आजादी के मामले में कहीं आगे निकल चुकी हैं, जिसके चलते 'ब्रेक अप' को भी वे आसानी से झेल लेती हैं।

वैसे दीपिका आजकल बिल्कुल एक्सपर्ट्स की तरह बातें कर रही हैं, क्योंकि उन्हें भी प्यार में ब्रेक अप का अनुभव हो चुका है। विश यू आल द बेस्ट दीपिका। हां तो दोस्तो आप क्या सोचते हैं, अपने दिल की बातें हमें लिख भेजिए,

अनिलः चलिए अभी हम आपके लिए लाए हैं फिल्म उपकार का गीत, दिवानों से ये मत पूछो....

इस पसंद किया है जुगसलाई टाटानगर से इंद्रपाल सिंह भाटिया, इंद्रजीत कौर, साबो भाटिया, सिमरन, सोनक, मनजीत, बंटी बाटिया, जानी भाटिया, लाडो भाटिया, मोनी भाटिया, रश्मी व पाले भाटिया आदि श्रोताओं ने।

1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040