अनिल : आपकी पसंद सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार। दोस्तो हम फिर आ गए हैं आपकी फरमाईश के गाने व कुछ मज़ेदार बातों के साथ। उम्मीद है आपको हमारा नया अंदाज पसंद आ रहा होगा।
लिलीः श्रोताओं को लिली का भी नमस्कार।
अनिलः दोस्तो आज के इस प्रोग्राम में हम आपको कुछ चटपटी व रोचक बातों से रूबरू कराएंगे। साथ ही बातें होंगी फिल्मी दुनिया की भी। इसके-साथ आप सुनेंगे 6 सांग।
चलिए अब इंतजार किस बात का, करते हैं प्रोग्राम का आगाज़ दिल को हज़ार बार रोका-टोका...सांग के साथ, फिल्म का नाम है मर्डर.....
अनिलः वैसे इन दिनों हर कोई सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, लेकिन दूसरी ओर सैफ की मम्मी शर्मिला टैगोर अपनी बेटी सोहा की लाइफ मैनेज करने में जुटी हैं। सुना है कि शर्मिला ने सोहा के लिए मुंबई में एक फ्लैट खरीदा है,जहां सोहा और कुणाल खेमू से शादी के बाद शिफ्ट हो जाएंगी। जी हां सही सुना आपने कुणाल व सोहा रिलेशनशिप में हैं। शादी के बाद दोनों इस फ्लैट में रहेंगे।
अब ज़रा इस फ्लैट की कीमत भी जान लीजिए, यह भी नवाबों की हैसियत के हिसाब से ही होगा। नौ करोड़ रुपए कीमत है इसकी।
चलिए इस बारे में आगे बात करेंगे, पहले सुनते हैं प्रोग्राम का नेक्स्ट सांग। जिसे हमने लिया है ...फिल्म धड़कन से गीत के बोल हैं..तुम दिल की धड़कन में रहते हो....
आप सुन रहे हैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आपकी पसंद प्रोग्राम, मैं हूं अनिल...
लिलीः आपको बता दें कि सोहा ने इस बिल्डिंग का 9 वां फ्लोर पूरा खरीद लिया है। और तो और उन्होंने इसे सजाने के लिए आर्किटेक्ट भी चुन लिया है। कुणाल और सोहा के एक दोस्त ने बताया कि सोहा और कुणाल एक दूसरे के प्यार में पागल हैं। अब तो दोनों ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में भी सबको बता दिया है। फिलहाल वे अगले साल की शुरुआत में शादी की योजना बना रहे हैं।
बताया जाता है कि आजकल कुणाल और सोहा दोनों काम में बिजी हैं। जहां सोहा श्रेयस तलपड़े के साथ अपनी अगली फिल्म 'केमिस्ट्री' को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कुणाल महेश भट्ट की अगली फिल्म 'ब्लड मनी' में काम कर रहे हैं। देखते हैं कि दोनों कब शादी रचाते हैं, हमें इसका इंतजार रहेगा।
अनिलः लेकिन अभी हमारे श्रोताओं को इंतजार है अगले सांग का। जिसे हमने लिया है फ़िल्म, मैं प्रेम की दीवानी हूं से. गीत के बोल हैं क़सम की कसम है, इस गीत को सुनना चाहते हैं कुजू झारखण्ड से प्रकाश गुप्ता, मालती देवी, प्रगति प्रेसवाला. डायमंड ख़ान व बेबी खुशबू आदि श्रोता।