चीन को अगर त्योहारों का देश कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस देश में मुख्य जाति हान के अलावा 55 अल्पसंख्यक जातियां हैं, जिनके रीति-रिवाज और त्योहार भी अलग-अलग हैं। लेकिन कुछ त्योहार ऐसे भी हैं जो हजारों साल से चीनी लोगों के द्वारा मनाया जाता आ रहा है। आज के कार्यक्रम में हम आपको ऐसे ही एक चीनी त्योहार युन श्याओ का परिचय देंगे।