हांगकांग का पूरा नाम है चीन लोक गणराज्य का हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र। हांगकांग पूर्वी देशांतर 114.15 डिग्री और उत्तरी अक्षांश 22.15 डिग्री में स्थित है, जो दक्षिण चीन के समुद्र तट पर बसा है। हांगकांग हांगकांग द्वीप, चो लुंग प्रायद्वीप, शिन च्यैई भीतरी क्षेत्रों और 262 बड़े छोटे द्वीपों से बना हुआ है।
हांगकांग का उत्तरी भाग क्वांगतुंग प्रांत के शनचन शहर से जुड़ता है जबकि दक्षिणी भाग क्वांग तुंगप्रांत के जूहाई शहर के वैनशैन द्वीप समूह से सटा है। हांगकांग में कुल 18 ज़िले हैं।
|