चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 29 जून के दोपहर को विशेष विमान द्वारा हांगकांग पहुंचे। वे मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी की 15वीं वर्षगांठ के समारोह और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के चौथे प्रमुख प्रशासक की पद ग्रहण रस्म में भाग लेंगे।
हवाई अड्डे पर हू चिनथाओ ने एक लिखित भाषण दिया। उन्होंने खुशी जताई कि मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी के पिछले 15 सालों में विभिन्न कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। एक देश दो व्यवस्थाएं की नीति के तहत हांगकांग का निरंतर आगे विकास हो रहा है। वे आशा करते हैं कि हांगकांग की हर जगह जाकर आम हांगकांग निवासियों से मिल सकें और खुद ही हांगकांग के विकास व प्रगति को महसूस कर सकें।
गौरतलब है कि तीन दिनों में हू चिनथाओ हांगकांग में अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे, विभिन्न जगतों के लोगों से मुलाकात करेंगे और हांगकांग निवासियों से बातचीत भी करेंगे।