हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना अब स्थानीय लोगों और युवाओं को समर कैंप में हिस्सा लेने के अधिक मौके देने जा रही है, सेना के कमीसार वांग चंग पो ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस तरह के शिविरों की संख्या 3 से बढ़ाकर 4 की जाएगी। इसके अलावा, युवाओं के सैन्य समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए हांगकांग में तैनात टुकड़ियां और ज्यादा विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग बढ़ाएंगी।
वांग चंग पो ने कहा कि इस साल की दूसरी छमाही में टुकड़ियों में गोलाबारी प्रशिक्षण होगा। इसे देखने के लिए हांगकांग सरकार के नेताओं व जाने-माने व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
गौरतलब है कि हांगकांग में तैनाती से अब तक टुकड़ियों ने 23 बार शिविर खोलने का कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे 4 लाख 70 हजार हांगकांग वासियों को शिविर देखने का मौका मिला है।