चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 29 जून को हांगकांग में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेंग यीनछुए से मुलाकात की। हू चिनथाओ ने जेंग यीनछुए को हांगकांग के विकास पर ध्यान देना जारी रखने और नए उम्मीदवार ल्योग च्येयीन का समर्थन करते हुए हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाएं की नीति की अधिक सफलता के लिए कोशिश करने की उम्मीद जताई।
हू चिनथाओ ने कहा कि जून 2005 से अब तक जेंग यीनछुए ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर ईमानदारी व मेहनत से काम किया है। पिछले 7 सालों में केंद्रीय सरकार के व्यापक समर्थन से जेंग यीनछुए ने कानून के मुताबिक काफी व्यावहारिक व उद्यम कार्य किया। विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट,मुख्य भूमि के बीच आदान-प्रदान और आर्थिक विकास व लोगों की आजीविका सुधार के लिये एक श्रृंखला उपाय बनाने आदि प्रमुख मुद्दों पर रचनात्मक उपलब्धियां हासिल हुई। इसकी केंद्रीय सरकार प्रशंसा करती है।
साथ ही केंद्रीय सराकर ने हांगकांग के विकास पर ध्यान देते हुए बहुत मदद की।जेंग यीनछुए ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा इस समर्थन से हांगकांग ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय,व्यापार व जहाजरानी आदि क्षेत्रों में सफलता हासिल की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सराकर के मज़बूत समर्थन से हांगकांग के नागरिक निडर होकर सभी तरह की मुश्किलों को दूर कर सकेंगे।
अंजली