सेब की फसल तैयार होने के समय सबसे ज्यादा खुशी सेब उगाने वाले किसानों को होता है। सेब के उत्पादन ने स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ-साथ लोगों के जेब को भी पैसे से भर दिया है। येन छ्वान कुओ का एक किसान ने सेब की कमाई से ही अपना दो मंजिला बंगला बना लिया है साथ ही सेब की ढुलाई के लिए उसने एक ट्रक भी खरीद लिया है। जब हमने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहाः
हमारे परिवार के पास एक हैक्टर में सेब का बाग है। इस से एक साल में अस्सी नब्बे हजार युवान की कमाई होती है जिससे साठ सत्तर हजार युवान की शुद्ध आय हो जाती है। एक किसान के लिए कहा जा सकता है कि यह कमाई संतोषजनक है। यहां पर अगर सेब का बाग है तो हमारे पास पैसे की कभी कमी नहीं आएगी।