सु चोउ औद्यौगिक क्षेत्र का नाम सुनकर ही लोगों के मानस पटल पर मकान, मशीनें, सड़कें आदि उभरकर सामने आ जाता है। लेकिन जब राजकीय वाणिज्य पर्यटन के मिसाली क्षेत्र से नामी सु चोउ औद्यौगिक क्षेत्र में आते ही सामने विशाल झील को देखकर लोगों की आँखें आश्चर्य से खुली रह जाती हैं। सु चोउ औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित चिन ची झील एक प्राकृतिक झील है। इसका क्षेत्रफल चीन के प्रसिद्ध हांगचोउ शहर की पश्चिमी झील से लगभग 1.2 वर्गकिलोमीटर ज्यादा है। शहरी सीमा के अंदर स्थित यह झील इस प्रकार की चीन की सबसे बड़ी झील है।