चीन के सु चोउ शहर की चर्चा करते ही लोगों के मन में प्राचीन कालीन बागों, ऐतिहासिक हान सान मठ आदि सांस्कृतिक अवशेषों का ख्याल आ जाता है। लेकिन आज हम सु चोउ शहर के पूर्वी छोर पर स्थित एक नए नगर के निर्माण के बारे में चर्चा करेंगे। इस नगर का निर्माण चीन और सिंगापुर सरकार के बीच घनिष्ठ सहयोग के फलस्वरूप सु चोउ में एक औद्यौगिक क्षेत्र के रूप में किया जा रहा है। इस नगर के निर्माण में चीनी पारंपरिक शैली के साथ-साथ पश्चिमी शैली तथा अन्य कई देशों की शैलियों का मिलाजुला रूप देखा जा सकता है। आज के इस कार्यक्रम में हम इस औद्यौगिक केन्द्र की सैर करेंगे और इसकी विविधताओं से रूबरू होंगे।