Friday   Apr 4th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सुंदर और जादुई छिंगहाई झील
2012-05-16 16:11:46

पर्यटकों को छिंगहाई झील का सौदर्य उपलब्ध कराने के लिये कूंगह कांऊटी के पर्यटन ब्यूरो ने दस बडे यात्री जहाज खरीद लिये । इस कांऊटी के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री ली य्वान लिन ने कहा कि जहाज पर सवार होकर दो प्रमुख रमणीय पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं , उन में से एक है पक्षी द्वीप । इस द्वीप पर साल भर में सब से ज्यादा मौसमी पक्षी आते जाते हैं , उन की किस्में चालीस से भी अधिक हैं , इसलिये यह पक्षी द्वीप चीन में अत्यंत विख्यात जाना जाता है । जबकि दूसरा है समुद्री पर्वत । इस पर्तव का इतिहास बहुत पुराना है और वह एक पवित्र धार्मिक स्थल भी है ।

जहाज पर खडे होकर दूर से देखा जाये , तो विशाल नीला आस्मान असीमित जलीय क्षेत्रफल से जुड़ा हुआ दिखाई देता है , झील का स्वच्छ नीला पानी धूप में और शांत व चमकदार नजर आता है । पर्यटक ताजगी हवा के झोकों में विशाल जलीय झील पर यात्रा करने में इतने मस्त हैं कि वे यह भूल जाते हैं कि वे अभी भी समुद्र की सतह से कोई तीन हजार दो सौ मीटर की ऊंचाई पर हैं ।

पक्षी द्वीप छिंगहाई झील का एक अनुपम पर्यटन स्थल से अत्यंत नामी है , यह स्थल छींगहाई झील के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित है , उस का क्षेत्रफल 0.8 वर्गकिलोमीटर है । हर वर्ष के वसंत में दक्षिण चीन व दक्षिण पूर्वी एशिया से बार हेडेड गूस, ब्लैक नेकेड क्राने व कोर्मोरांट जैसे मौसमी पक्षी झुंट में झुंट इसी द्वीप पर उमड़ आते हैं । इसी समय लाखों से अधिक नाना प्रकार वाले पक्षी चहचहाते हुए अपने घौंसले बनाने में व्यस्त दिखाई देते हैं । फिर अप्रैल व मई महीनों में वे अंडे देते हैं , जबकि जून जुलाई में जन्मजात नन्हे पक्षी धीरे धीर बड़े होकर पेट भरने या क्रिड़ा करने के लिये बाहर उड़ जाते हैं ।

रिपोर्ट के अनुसार यह पक्षी द्वीप इसीलिये पक्षियों के पसंदीदा अनुवंशित स्थल बन गया है , क्योंकि यहां का अद्भुत विशेष भौगोलिक व प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध है । इस द्वीप की भूस्थिति समतल है , मौसम सुहावना होता है , वातावरण एकदम शांत है , इतना ही नहीं , इस द्वीप पर पर्याप्त जलीय क्षेत्र , घासफूस व पर्याप्त मछिलियां पायी जाती हैं , ये सब बेशुमार मौसमी पक्षियों को बराबर आकर्षित करते आये हैं । पक्षियों के पारिस्थितिकी वातावरण के संरक्षण और पर्यटकों की नजदीगी से पक्षियों को देखने की मंसूबा पूरी करने के लिये स्थानीय सरकार ने इसी द्वीप पर एक मंडप स्थापित किया । पर्यटक मंडप पर चढ़कर आराम से मन भरकर पक्षियों को देख सकते हैं ।

समुद्री पर्वत छिंगहाई झील का दूसरा मनोहर पर्यटन स्थल है । यह पर्वत झील के केंद्र में खड़ा हुआ है । इस पर्वत पर वातावरण बहुत शांत है , पर्वत पर स्थापित पुराने मंदिर में मूर्तियां व भित्ति चित्र उपलब्ध हैं । यदि आप पर्वत पर अपनी नजर चारों ओर दौड़ाये , तो मनमोहक प्राकृतिक दृश्य आप को वापस जाने को भूला देता है । छिंगहाई झील के किनारे रहने वाले तिब्बती जातीय चरवाह ने प्रभावित होते हुए कहा

इधर वर्षों में छिंगहाई झील के आसपास की परिस्थितिकी सुधरने के चलते छिंगहाई झील का पानी स्तर उच्च बना है, इसी तरह आसपास की परिस्थितिकी में बड़ा सुधार आया है।

प्रिय श्रोताओ , छिंगहाई झील पर्यटन क्षेत्र में अपने ढंग के प्राकृतिक दृश्य को छोड़कर यहां के विशेष जातीय रहन सहन भी कम आकर्षित नही हैं ।

छिंगहाई झील के आसपास कोई बीसेक अल्पसंख्यक जातियां आबाद हैं , जिन में तिब्बती जाति प्रमुख है । पर्यटकों को तिब्बती जाति के अलग सांस्कृतिक रीति रिवाज से अवगत कराने के लिये स्थानीय सरकार ने विविधतापूर्ण रंगारंग आयोजन किये । अभी आप ने जो गाना सुना है , वह स्थानीय शादी व्याह में गाये जाने वाला विशेष गाना ही है । शादी पर अनेक युवतियां दुल्हन के पास बैठकर बारात के युवकों के साथ यह गाना गाते हैं । कुंगह कांऊटी के सांस्कृतिक भवन की तिब्बती निदेशिक सुश्री त्सेरांगगी ने हम से कहा कि पर्यटकों को तिब्बती जाति के शादी व्याह की जानकारी दिलाने के लिये यह आयोजन किया जाता है ।

अब छिंगहाई झील के अनूठा प्राकृतिक सौंदर्य और विशेष मानवीय रीति रिवाज अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं । पिछले वर्ष यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 50 हजार तक जा पहुंची । भविषय में छिंगहाई झील अधिक सुंदर व मनोहर बनेगा।(रूपा)


<< 1 2 3 4 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040