अब छिंगहाई झील हंस झील बना है। आम तौर पर अक्तुबर के आरंभ से हंस यहां माइग्रेट करना शुरू करते हैं। 2005 में छिंगहाई झील के आसबास हंसों की संख्या सिर्फ 1500 थी, लेकिन अब यह संख्या 2000 से अधिक पहुंची है।
थान ली ने सब से पहले हमें छिंग हाई झील के उत्पन्न होने की पूरी प्रक्रिया का तफसील से परिचय कराया । आज से कोई दो अरब वर्षों से पहले छिंगहाई तिब्बत पठार की जगह पर विशाल समुद्र था , बाद में यहां की भूस्थिति के भीतर परिवर्तन आने की वजह से क्रमशः अंगिनत छोटे बड़े पर्वतों ने समुद्र से ऊपर आकर विशाल समुद्र को बहुत सी छोटी बड़ी झीलों के रूप में बदल दिया , छिंगहाई झीन उन में सब से प्रसिद्ध मानी जाती है। उन्होंने कहा
छिंगहाई झील अधिक सुंदर बनी रही है। इस का कारण प्राकृतिक वातावरण की संरक्षण को भारी महत्व दिया गया है।