विश्व छत के नाम से प्रसिद्ध छिंगहाई तिब्बत पठार के उत्तर पूर्वी भाग में चार हजार पांच सौ वर्गकिलोमीटर विशाल छिंगहाई झील स्थित है । यह झील अपनी विशालता व शांतिमय पर्यावरण से अत्यंत रहस्यपूर्ण बनी रही है । पुराने जमाने से ही यह झील पवित्र रमणीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों को बराबर आकर्षित करती आयी है । छिंगहाई झील अपनी मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य को छोड़कर विविधतापूर्ण जातीय रहन सहन व विशेषतापूर्ण शैलियां भी अधिकाधिक पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेती हैं । आइये , अब हम इस रहस्यमय झील को देखने चलते है।