Web  hindi.cri.cn
यूशू तिब्बती प्रिफेक्चर में बिजली का विकास
2013-11-25 19:27:29

युशू तिब्बती प्रिफेक्चर छिंगहाई प्रांत में स्थित है, जो छिंगहाई-तिब्बत पठार के बीच में है। यहां चीनी लोगों की मां समान नदी के रूप में ह्वांग हो यानी पीली नदी, छांगच्यांग नदी यानी यांत्सी नदी और छह एशियाई देशों से गुज़रने वाली लान छांगच्यांग नदी (एशिया के दूसरे देशों में इसे मेकोंग नदी भी कहा जाता है) का उद्गम स्थल है, जिसे लोग सान च्यांग युआन कहते हैं। चीनी भाषा में"सान"का अर्थ"तीन"है,"च्यांग"का अर्थ"नदी"और "युआन"का अर्थ"स्रोत"। कुल मिलाकर कहा जाए, तो"सान च्यांग युआन"का अर्थ"तीन नदियों का उद्गम स्थल"है।

यूशु तिब्बती प्रिफेक्चर में 6 कांउटियों के 45 जिले और कस्बे हैं। चीन के भीतरी क्षेत्र से बहुत दूर स्थित होने और विशेष जलवायु और भौगोलिक स्थिति के कारण इस प्रिफेक्चर के 31 जिलों और कस्बों में करीब 2 लाख लोग बिजली का प्रयोग नहीं कर पाते। यहां तक कि कुछ अति दूर के क्षेत्रों के नागरिकों को घी का दीपक और केरोसिन का दीपक जलाना पड़ता है। खान-पान और गर्मी के लिए वे गाय के गोबर और कोयले का इस्तेमाल करते हैं। लम्बे समय में बिजली के अभाव के कारण युशू प्रिफेक्चर के आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और जन जीवन में सुधार बहुत सीमित रहा है। 14 अप्रैल वर्ष 2010 को युशू प्रिफेक्चर में जबरदस्त भूकंप आया था, जिससे स्थानीय बिजली संस्थापनों को बहुत अधिक क्षति पहुंची। आपदा के बाद पुनर्निर्माण के दौरान बिजली सप्लाई कार्य में भारी कठिनाइयां भी मौजूद हैं। हाल के दिनों में हमारे संवाददाता ने विशेष तौर पर यूशू विद्युत ग्रिड के पुनर्निर्माण के लिये उत्तरदायी छिंगहाई प्रांतीय बिजली कंपनी के आधारभूत संस्थापन निर्माण विभाग के प्रधान ली हाईफङ के साथ साक्षात्कार किया, जो यूशू और छिंगहाई के बीच विशाल विद्युत ग्रिड परियोजना के निर्देशन विभाग के उप-महानिदेशक हैं। उन्होंने इस परियोजना के निर्माण में प्राप्त प्रगति से अवगत कराया और कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद सान च्यांगयुआन क्षेत्र के नागरिकों के लिए लाभदायक है। ली हाईफङ ने कहा:"14 अप्रैल भूकंप के पूर्व यूशू प्रिफेक्चर में बिजली का संचालन छिंगहाई प्रांत के भीतर अकेला द्वीप वाला तरीका अपनाया जाता है। मतलब है कि वह छिंगहाई प्रांत के प्रमुख विद्युत तंत्र के साथ नहीं जोड़ा गया है। रोज़मर्रा की बिजली सप्लाई मात्र प्रिफेक्चर में कुछ छोटी क्षमता वाले बिजली घरों पर निर्भर रहती थी। 14 अप्रैल को आए भूंकप के बाद बड़े दायरे में पुनर्निर्माण के कारण पहले बनाया गया विद्युत तंत्र काफी नहीं है। इस प्रिफेक्चर का विद्युत तंत्र और प्रांत के प्रमुख विद्युत तंत्र को कारगर तरीके से नहीं जोड़ा गया है। इस तरह छिंगहाई प्रांत के विद्युत तंत्र के ऑपरेटर्स के रूप में छिंगहाई बिजली कंपनी युशू प्रिफेक्चर की सेवा नहीं कर पाती है। लेकिन भूकंप के बाद पुनर्निर्माण परियोजना का कार्यान्वयन किए जाने के दौरान राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन और छिंगहाई प्रांतीय बिजली कंपनी ने पूंजी लगाकार युशू क्षेत्र में बिजली पुनर्निर्माण कार्य को ज़ोर दिया। अब युशू तिब्बती प्रिफेक्चर के पूर्वी भाग स्थित तीन कांउटियों में 110 किलोवाट वाला प्रमुख बिजली जाल बुनियादी तौर पर कायम हुआ है।"

ऊर्जा सवाल का समाधान नहीं किया जाए, तो भूकंप के बाद युशू का पुनर्निर्माण बेकार होगा। विशेष कर 14 अप्रेल को ज़बरदस्त भूकंप के बाद चीनी राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद के आदेशानुसार युशू में बिजली सहायता को प्रथामिकता दी है। लक्ष्य है कि इस प्रिफेक्चर में बड़े दायरे में बिजली ग्रिड की स्थापना की जाएगी। बिजली ग्रिड स्थापित किये जाने के बाद युशू तिब्बती प्रिफेक्चर में बिजली की समस्या का समाधान होगा और स्थाई बिजली समर्थन से आपदा के बाद इस क्षेत्र के पुनर्निर्माण की गारंटी मिलेगी। बड़ी बिजली ग्रिड परियोजना के निदेशन विभाग के उप महानिदेशक ली हाईफङ ने कहा:"बड़े बिजली ग्रिड युशू के पुनर्निर्माण परियोजनाओं में शामिल किये जाने का बहुत महत्व होता है। इस बिजली ग्रिड की स्थापना से स्थिर और स्वच्छ बिजली लगातार युशू प्रिफेक्चर पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही छिंगहाई प्रांत में एकमात्र अकेला द्वीप संचालन वाला युशू बिजली ग्रिड भी समाप्त होगा। भूकंप के बाद युशू प्रिफेक्चर में बिजली की मांग बड़ी मात्रा में बढ़ रही है। अगर बिजली की कमी होगी, तो युशू के पुनर्निर्माण और भावी विकास के लिए मुश्किल होगी। अगर विशाल बिजली ग्रिड की स्थापना न की जाए, जो मूल रूप में इस क्षेत्र में बिजली के अभाव की समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो पाएगा। युशू तिब्बती प्रिफेक्चर के पुनर्निर्माण और भावी विकास के लिए छिंगहाई प्रांत की सरकार, राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन और राष्ट्रीय विकास और रूपांतरण कमेटी के समर्थन में युशू बिजली ग्रिड और छिंगहाई प्रांतीय बिजली ग्रिड को जोड़ने वाली परियोजना का कार्यान्वयन समाप्त किया गया, जिससे भविष्य में युशू के विकास को स्थिर और लगातार बिजली सप्लाई मिलती रहेगी।"

युशू प्रिफेक्चर की बिजली ग्रिड और छिंगहाई प्रांतीय बिज़ली ग्रिड को जोड़ने वाली परियोजना वर्तमान विश्व में समुद्र तल से सबसे ऊंची परियोजना मानी जाती है, जिसमें कुल 2 अरब 46 करोड़ 90 लाख युआन की धनराशि लगाई गई है। इस परियोजना का कार्यान्वयन वर्ष 2012 के जून माह में शुरू हुआ और एक वर्ष बाद 30 जून को समाप्त किया गया। यह परियोजना युशू के निर्माण के लिए ही नहीं, सान च्यांगयुआन क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण, जातीय एकता और सामाजिक स्थिरता के लिए भी फायदेमंद है।

चीनी राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन के उप-महानिदेशक श्वाई चुनछिंग ने कहा था कि यह परियोजना छिंगहाई और तिब्बत के बीच बिजली ग्रिड जोड़ी जाने वाली परियोजना, छिंगहाई और शिनच्यांग के बीच बिजली ग्रिड जोड़ी जाने की परियोजना के बाद एक और"रोशनीदार स्वर्ग का मार्ग"मानी जाती है, जिससे छिंगहाई तिब्बत पठार में बसे विभिन्न जातियों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना के अच्छी तरह कार्यान्वयन के लिए राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन ने काफी बड़े स्तर तक समर्थन किया। इसका परिचय देते हुए बड़ी बिजली ग्रिड परियोजना के निदेशन विभाग के उप जनरल निर्देशक ली हाईफङ ने कहा:"राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन ने इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए भारी समर्थन किया। इसका फायदा उठाकर हमने अत्याधिक अल्प समय में इस परियाजना को पूरा किया, जो इतिहास में एक रिकॉर्ड है। 14 अप्रैल युशू भूकंप के बाद राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन ने छह माह से भी कम समय में युशू प्रिफेक्चर में 30 हज़ार किलोवाट ईंधन बिजली जनरेटरों के निर्माण को समाप्त किया, जिससे आपदा के बाद विभिन्न प्रकार के कार्यों के सुव्यवस्थित रूप से किए जाने के लिए कठोर बुनियाद तैयार हुई।"

मित्रों, वर्ष 2008 में ही युशू तिब्बती प्रिफेक्चर के शीर्ष नेता वांग युहू ने प्रिफेक्चर में बड़ी बिजली ग्रिड स्थापित करने का सुझाव पेश किया। उनके विचार में युशू प्रिफेक्चर में प्रचुर मात्रा में जल ऊर्जा संसाधन उपलब्ध है। जल सिंचाई और पन-बिजली के विकास की बड़ी नीहित शक्ति मौजूद है। यह छिंगहाई तिब्बत पठार में पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण और व्यावसायिक विकास की गारंटी भी मानी जाती है। वांग युहू के विचार में देश के संबंधित विभाग इस परियोजना के निर्माण पर ज़ोर देंगे, ताकि युशू के सानच्यांगयुआन क्षेत्र में बिजली ग्रिड के आधार पर सौर ऊर्जा पीवी बिजली घर और लघु पन बिजली घर की प्रणाली कायम हो सके और यहां रहने वाले विभिन्न जातियों के लोगों को आधुनिक सभ्यता का लाभ मिल सके। इस परियोजना के निर्माण के दौरान विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों को दूर किया गया है। इसकी चर्चा करते हुए ली हाईफङ ने कहा: "इस परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान हमें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इनमें सानच्यांगयुआ क्षेत्र के पारिस्थितिकी का संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण है। परियोजना के कार्यान्वनय के शुरू में हमने पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी कटाव विरोध पर बड़ा ध्यान दिया था। हमें मालूम है कि पारिस्थितिकी पर्यावरण बहुत कमज़ोर है। हमारा लक्ष्य है कि युशू और छिंगहाई प्रांत के बीच विशाल बिजली ग्रिड परियोजना सानच्यांगयुआन के पारिस्थितिकी निर्माण के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।"

ली हाईफङ ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़े बिजली ग्रिड के निर्माण के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देते हुए निर्माण-स्थल में घास उगाने, घास स्थानांतरण करने, निर्माण किए जाने के बाद पत्थरों के पूर्व स्थल में वापस लौटाने, कचरे की सफ़ाई करने जैसे कदम उठाए गए, इन कदमों से विशाल विद्युत ग्रिड परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान सानच्यांगयुआन क्षेत्र के पारिस्थितिकी संरक्षण का ख्याल रखा गया था।

युशू में विशाल बिजली ग्रिड परियोजना के निदेशन विभाग के उप-महानिदेशक ली हाईफङ के विचार में बिजली ग्रिड के विस्तार के चलते ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे उनका परम्परागत उत्पादन और जीवन का तरीका बदलेगा। पहले स्थानीय किसान और चरवाहे कोयले और गाय के गोबर से आग जलाते थे। लेकिन आज वे स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम हो जाएगा और स्थानीय लोक जीवन के लिये आवश्यक लकड़ी कम पड़ जाएगी।

ली हाईफङ के अनुसार युशू में विशाल बिजली ग्रिड परियोजना के कार्यान्वयन से यह क्षेत्र छिंगहाई प्रांत के विद्युत तंत्र में शामिल किया गया, बिजली को पूरा किए जाने के बाद युशू प्रिफेक्चर में जातीय विशेषता वाले व्यवसायों और हरित व्यवसायों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। आधूनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग से युशू वासियों का जीवन स्तर उन्नत होगा और व्यापक किसानों और चरवाहों की दृष्टि का विस्तार होगा। यह तिब्बती बहुल क्षेत्र में जातीय एकता, सामंजस्यपूर्ण स्थिरता और सामाजिक विकास के लिए भी लाभकर होगा।

ली हाईफङ ने कहा कि युशू प्रिफेक्चर में विशाल विद्युत ग्रिड की स्थापना एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे भूकंप के बाद युशू के पुनर्निर्माण में भारी समर्थन ही नहीं मिलेगा बल्कि जनता के उत्पादन, जीवन और पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। इसके साथ ही स्वच्छ ऊर्जा के रूप में बिजली का युशू तिब्बती प्रिफेक्चर में व्यापक तौर पर प्रयोग किया जाना, सानच्यांगयुआन क्षेत्र के पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अत्यंत महत्व वाला होता है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040