तिब्बत स्वायत प्रिफेक्चर की राजधानी ल्हासा में आयोजित शो़टोन त्योहार के उपलक्ष्य में ल्हासा के नॉर्बु लिंगका उद्यान में रोज करीब 80 हजार पर्यटक आकर तिब्बती परम्परागत ओपरा देखते हैं।
तिब्बती ओपरा 14वीं शताब्दी में शुरू हुआ था, ये एक पुराना ओपरा है, जिसे तिब्बती लोग बहुत पसंद करते हैं। 2006 में तिब्बती ओपरा चीन की गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों की नामसूची में शामिल किया गया और 2009 में यूनेस्को की गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों की नामसूची में भी शामिल हुआ है।
(श्याओयांग)