स्थानीय चिकित्सकों की प्रशिक्षण कक्षी
5 वर्ष पहले यानी वर्ष 2008 में दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में जबरदस्त भूकंप आया था, इसमें बहुत सारे लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर नुक्सान पहुंचा था। उस समय राजधानी पेइचिंग के चिकित्सीय क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों ने एक कल्याणकारी योजना प्रस्तुत की थी, जिसका सरकारी विभागों, कल्याण संस्थाओं और उद्योगों का जोरदार समर्थन मिला था। इस तरह पेइचिंग के चिकित्सकों को आधार बनाकर मध्य और पश्चिमी चीन के सुदूर निर्धन क्षेत्रों में स्वास्थ्य कल्याण सेवा देने वाली परियोजना धीरे-धीरे परिपक्व होती चली गई। इसका नाम है"एक चीनी हृदय का निर्माण", जो पिछले 5 वर्षों में देश भर में मशहूर हो रहा है। वर्ष 2008 में अपनी स्थापना के बाद से लेकर अब तक के 5 वर्षों में इस परियोजना के तहत सछ्वान, छिंगहाई जैसे प्रांतों और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, निंगश्या ह्वई स्वायत्त प्रदेश के साथ भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश जैसे इलाकों में बड़े पैमाने वाले कल्याण अभियान चलाए गए हैं। वर्ष 2010 में "एक चीनी हृदय का निर्माण"परियोजना को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के संयुक्त मोर्चे विभाग की"एक ही दिल"परियोजना में शामिल किया गया। अब तक इस परियोजना से बड़ी संख्या में व्यक्तियों को चिकित्सीय सेवा दी गई है और इससे उन्हें बड़ा लाभ मिला है।"एक चीनी हृदय का निर्माण"कल्याण परियोजना के कार्यकारी महानिदेशक चङ होंगपिन ने हमारे संवाददाता के साथ हुए साक्षात्कार में इस परियोजना की चर्चा करते हुए कहा:
"शुरु में हमारे संगठन में स्वयं सेवकों की संख्या सिर्फ़ कुछ सौ थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे संगठन का विस्तार होने लगा, हज़ारों स्वयं सेवकों से आज तक सैकड़ों हज़ार स्वयं सेवक इस कल्याण अभियान में भाग लेते हैं। अब हमारा संगठन संपूर्ण चीन के चिकित्सीय जगत में सबसे बड़े पैमाने वाला कल्याणकारी संगठन बन गया है, जो अधिक लम्बे समय तक सबसे अच्छी स्वयं सेवा देता है। वर्तमान में इस परियोजना का नेतृत्व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अधीनस्थ संयुक्त मोर्चे विभाग द्वारा किया जा रहा है, हमें विश्वास है कि इस प्रकार की परियोजना के कार्यान्वयन को आगे भी सौ वर्षों तक अच्छी तरह चलाया जाएगा।"
हमारी संवाददाता चङ होंगपीन के साथ
हाल ही में"एक चीनी हृदय का निर्माण"परियोजना के तहत एक कल्याण अभियान उत्तर पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत के कान्नान तिब्बती प्रिफेक्चर में चलाया गया। राजधानी पेइचिंग समेत विभिन्न स्थलों के 300 से अधिक चिकित्सकों ने कान्नान तिब्बती प्रिफेक्चर की राजधानी होचो शहर, श्या-ह, लिनथान, चोनी, लुछ्यु, माछ्यु, त्येपू और चोछ्यु जैसी सात कांउटियों समेत 8 स्थलों में आठ दिनों तक मुफ्त चिकित्सा सेवा दी। उन्होंने इन क्षेत्रों के निवासियों का मुफ्त इलाज करने और औषधि देने के साथ-साथ स्थानीय अस्पतालों के लिए प्रगतिशील तकनीक का मार्गदर्शन करते हुए बेहतरीन सुझाव भी पेश किए। अभियान में भाग लेने वाले चिकित्सकों ने बड़े दायरे में स्थानीय बाल-बच्चों के लिए जन्मजात हृदय रोग की जांच की, यह कान्नान तिब्बती प्रिफेक्चर की स्थापना के बाद पिछले 60 वर्षों में पहली बार की जाने वाली जांच है। पेइचिंग फ़ूवाई कार्डिवेस्कुलर अस्पताल के हृदय विभाग के उप-प्रधान वू योंगपो कान्नान प्रिफेक्चर में जन्मजात हृदय रोग की जांच करने वाले डॉक्टरों में से एक हैं। हमारे संवाददाता से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा:
"एक व्यक्ति को अपने जीवन के अलावा समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए। इससे वे अपनी मौजूदगी का मूल्य साकार कर सकता है। वरना उसे किसी तरह की सामाजिक मान्यता प्राप्त नहीं हो सकती। मेरा विचार है कि'एक चीनी हृदय का निर्माण'परियोजना की प्राथमिकता'हृदय'ही है। हमारा अस्पताल ऐसा एकमात्र अस्पताल है, जहां राष्ट्रीय हृदय रोग केंद्र स्थापित हुआ है। इस तरह हमारे पास हृदय रोग से जुड़ा मेडिकल ज्ञान और चिकित्सीय तरीकों को देश भर के विभिन्न कोने में पहुंचाने का उत्तरदायित्व है। मुझे लगता है कि सरकारी अस्पताल के रूप में हमें इस प्रकार की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।"
कान्नान तिब्बती प्रिफेक्चर में चिकित्सीय स्तर भीतरी क्षेत्र के अन्य स्थलों से कहीं दूर है। यहां अस्पतालों में सुयोग्य व्यक्तियों की कमी भी है। वर्तमान में कुछ अस्पतालों में बड़ी मात्रा में पेशेवर सुयोग्य चिकित्सक सेवानिवृत्त होने और दूसरी जगहों पर स्थानांतरण करने चले गए। हाल के वर्षों में इस प्रिफेक्चर के विभिन्न अस्पतालों में प्रतिभाशाली व्यक्तियों को कम आकर्षित किया जाता है। कुछ चिकित्सकों के पास संबंधित चिकित्सीय प्रामाण-पत्र नहीं होता और अस्पताल में आने वाले नए कर्मचारियों के पास कम अनुभव होता है। यहां तक कि कुछ अस्पतालों में विकसित स्थलों के अस्पतालों में प्रशिक्षण लेने के लिए किसी उचित चिकित्सक को भेजना भी मुश्किल है। ऐसी स्थिति में कल्याण अभियान जैसी गतिविधियों पर निर्भर रहकर इसी क्षेत्र के चिकित्सीय विकास की राह में रोड़ा है। मौजूदा"एक चीनी हृदय का निर्माण"अभियान में भाग लेने वाले कुछ श्रेष्ठ डॉक्टरों ने क्रमशः स्थानीय अस्पतालों और क्लिनिकों के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया, इसका उद्देश्य ये है कि स्थानीय चिकित्सकों का चिकित्सीय स्तर को उन्नत किया जाएगा और स्थानीय चिकित्सीय कार्य के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। मौजूदा कल्याण अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्य में भाग लेने वाले डॉक्टरों में से एक ल्यू ह्वेई, जो पेइचिंग सीचीछिंग अस्पताल की प्रधान हैं। इन दिनों में मुफ्त इलाज सेवा और प्रशिक्षण कार्य में भाग लेने के बाद उन्होंने भाव-विभोर होकर कहा:
"यहां रहने वाले तिब्बती बंधुओं के पास चिकित्सीय स्थिति पेइचिंग जैसे शहरों से कहीं पिछड़ी हुई है। अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो वह आम तौर पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाता। स्थानीय चिकित्सीय कर्मचारियों की सेवा और संबंधित चिकित्सीय विचारधारा अच्छी है और वे रोगियों को चिकित्सीय गारंटी दे सकते हैं। लेकिन यहां चिकित्सीय स्थिति बहुत सीमित है। यहां के स्थानीय अस्पतालों के चिकित्सकों के प्रशिक्षण के दौरान हमारे बीच बुनियादी चिकित्सीय कार्य को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया जाता है। इन चिकित्सकों के साथ मेरे अनुभव का इस्तेमाल किया गया है।"