गौरतलब है कि पेइचिंग जैसे शहरों से आए 300 से अधिक चिकित्सक और 200 से ज्यादा स्वयं सेवक आठ दलों में कान्नान प्रिफेक्चर की 8 कांउटियों में जाएंगे। वे मुख्य तौर पर मुफ्त इलाज करने, दान के रूप में सामग्रियां देने, चिकित्सीय मार्गदर्शन करने, जन्मजात हृदय रोग की जांच और इलाज करने, चिकित्सीय सहायता देने जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे। इसके साथ ही मौजूदा अभियान में कान्नान तिब्बती प्रिफेक्चर को औषधियां, चिकित्सीय उपकरण और अन्य साजो-सामान समेत 80 लाख युआन मूल्य वाली सामग्रियां भेंट की जाएंगी।
"एक ही चीनी दिल का निर्माण"कल्याण अभियान वर्ष 2008 में शुरु हुआ, जिसमें देश भर के चिकित्सीय जगत में विशेषज्ञों और कल्याण क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों की भागीदारी सक्रिय है। (श्याओ थांग)