Web  hindi.cri.cn
तिब्बती बहुल क्षेत्र में डॉक्टर न्यू फंग यिंग की कहानी
2013-05-08 14:34:16

शी ची थान गांव की डॉक्टर न्यू फंग यिंग

"मुझे कभी छुट्टी नहीं मिलती। साल में 360 दिन मैं यहां काम करने आती हूं। हालांकि काम में व्यस्त हूं, लेकिन मेरी अच्छी प्रतिष्ठा के चलते यहां के लोग मेरा सम्मान करते हैं। मैं बहुत खुश हूं।"

डॉक्टर न्यू फंग यिंग ने रोगियों की छाती से स्टेथोस्कोप हटाकर संवाददाता को यह बात बताई। उसके शांत स्वर में खुशी और गौरव की भावना महसूस की जा सकती है। छिंगहाई प्रांत के हाई नान तिब्बती प्रिफेक्चर के क्वी त काउंटी के शी ची थान गांव में एकमात्र डॉक्टर न्यू फंग यिंग 23 सालों से उत्साह के साथ यहां के किसानों और चरवाहों को चिकित्सा सेवा दे रही हैं।

शी ची थान गांव का स्वास्थ्य केंद्र क्वी त काउंटी से 5 किमी. की दूरी पर स्थित है। एक छोटी फार्मेसी, एक मेज़, पांच अस्पतालों का बिस्तर, एक कोयले का चूल्हा और एक अलमारी इस केंद्र की संपति हैं।

गांव में महिला डॉक्टर बहुत कम मिलती है। 45 वर्षीय न्यू फंग यिंग ने 1989 में हाई नान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के चिकित्सा स्कूल से स्नातक होने के बाद शी ची थान गांव के स्वास्थ्य केंद्र में काम करना शुरू किया। गांव में डॉक्टर कम होने के चलते न्यू फंग यिंग पूरे गांव के 1200 से ज्यादा लोगों का अकेले इलाज करती हैं।

गांव क्लिनिक में दवाइयां

शी ची थान गांव के 1283 लोगों का डेटा न्यू फंग यिंग के दिमाग में याद रहता है। गांववासी बीमार होते ही न्यू फंग यिंग के यहां आते हैं। 82 वर्षीय बूढ़ी दादी यांग युन मेई को जुकाम हुआ है। वे अपने परिजनों के साथ बैसाखी के सहारे स्वास्थ्य केंद्र आई। उन्होंने रोते हुए डॉक्टर को बताया कि पैर कमजोर होने के चलते वे बच्चों का बोझ नहीं बनना चाहती। वे जल्दी मरना चाहती हैं, ताकि अपने मृत पति से मिल सके। न्यू फंग यिंग ने ब्लड प्रेशर लेने के साथ साथ दादी को सांत्वना दी कि अब हमारा जीवन दिन ब दिन सुधर रहा है, आपको खुशी से रहना चाहिए। गांव वासियों के लिए न्यू फंग यिंग न सिर्फ डॉक्टर हैं, बल्कि एक अच्छी दोस्त भी हैं। न्यू फंग यिंग का कहना है कि मनःस्थिति स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रोगियों को संवेदना देना मेरे काम का एक हिस्सा है।

23 सालों से शी ची थान गांववासी समय समय पर स्वास्थ्य केंद्र आते रहते हैं। बीमार होने पर लोग यहां इलाज लेते हैं, जबकि खाली समय में लोग यहां आकर डॉक्टर के साथ बातचीत करते हैं और न्यू फंग यिंग को सब्जियां और फल देते हैं। ग्रामीणों की चर्चा में न्यू फंग यिंग ने कहा कि हमारे संबंध डॉक्टर और रोगियों की तरह नहीं है, हम सब अच्छे दोस्त हैं। न्यू फंग यिंग का कहना हैः "मुझे यहां काम करते हुए लम्बा समय हो गया है। गांववासी मेरा विश्वास और सम्मान करते हैं। मेरी अच्छी प्रतिष्ठा है। मैं जो सब्जियां खाती हूं, वे सब गांव वाले देते हैं। वे अस्पताल आते समय अक्सर मुझे सब्जियां देते हैं।"

 कंप्युटर में रोगियों की संबंधित सूचना दर्ज़ की जाती है 

स्थानीय लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध होने से न्यू फंग यिंग इलाज करते हुए गांव वासियों को सुविधा देती हैं। गरीब लोग काउंटी के अस्पताल में नहीं जाना चाहते, क्योंकि गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पैसे दिए बिना ही इलाज हो जाता है। न्यू फंग यिंग मरीजों से सिर्फ दवाइयों के पैसे लेती हैं। उनका कहना हैः "अगर गांव वासियों के पास पैसे नहीं हैं, फिर भी मैं उनका इलाज करती हूं। पैसे मिलने पर वे मुझे दे देते हैं। अगर वे न भी दे सकें तो मैं खुद की जेब से लगा लेती हूं। एक साल में कम से कम पांच सौ या छः सौ युआन देने पड़ते हैं। कुछ समय हजार युआन से अधिक ।"

संवाददाताः "आप बीमार होने पर यहां आते हैं?"

गांव वासीः "हां, जुकाम होने पर मैं यहां आती हूं। यहां आना बहुत सुविधाजनक है।"

संवाददाताः "यहां आते हुए कितने साल हो चुके हैं?"

गांव वासीः "बहुत लम्बा समय हो गया है। करीब 10 साल हो चुके हैं।"

संवाददाताः "घर में कौन कौन हैं?"

गांव वासीः "मेरी दो बेटियां हैं।"

संवाददाताः "आपके पति और बेटियां भी यहां इलाज करवाने आते हैं?"

गांव वासीः "हां, जुकाम जैसी छोटी बीमारी में वे यहां आते हैं। गंभीर बीमारी में काउंटी के अस्पताल जाते हैं।"

संवाददाताः "आपने बेटियों को यहीं जन्म दिया था?"

गांव वासीः "यहां नहीं, मैंने घर में बच्चियों को जन्म दिया। 2003 में इसी डॉक्टर ने मेरी बच्ची जनाई। यह डॉक्टर बहुत अच्छी हैं।"

डॉक्टर रोगी के लिए नूस्का लिखते हुए

1990 में जब न्यू फंग यिंग स्वास्थ्य केंद्र में काम करने आयी, तब उसकी उम्र सिर्फ 20 वर्ष की थी। उन्होंने बच्चा जनाने का जिम्मा उठाया। महिला होने के नाते न्यू फंग यिंग गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देती हैं। प्रसूति जांच के समय न्यू फंग यिंग उन्हें याद दिलाती हैं, बच्चे का जन्म होते समय न्यू फंग यिंग उनकी देखभाल करती हैं और स्वास्थ्य बेहतर करने में उन्हें सहायता देती हैं। 1990 से 2007 तक शी ची थान गांव में 300 से अधिक बच्चे न्यू फंग यिंग के हाथों से इस दुनिया में आए। एक बार, गांव में एक प्रसूता महिला का प्रसव टल गया, न्यू फेंग-यंग को डर थी कि कहीं उस की हालत खतरनाक न बने, तो वह उस प्रसूता के घर में लगातार दो रात रूकी। तीसरे दिन के तड़के प्रसूता महिला के जन्म देने के बाद अचानक रक्तस्राव पड़ा, अच्छी किस्मत की बात थी कि न्यू फेंगयंग उसी समय पास थी और उन्होंने महिला की जान बचायी। वर्षो के बाद जब इस घटना की चर्चा हुई, तब भी न्यू फेंगयंग की वह डर नहीं चली। उन का कहना है:"उसी दिन के तड़के, प्रसूता महिला ने जब बच्चे का जन्म दिया, किन्तु नाल योनि में से बाहर नहीं निकला जिससे भंयकर रक्तस्राव हुआ। इसे खतरनाक समझकर मैं ने तुरंत उसे अस्पताल भेजने का निश्चय किया। घर वाले इस खतरे को नहीं जानते, कहते थे कि प्रसूता की स्थिति देखने में तो ठीक है, उसे अस्पताल भेजने की क्या जरूरत नहीं है। गांव में ऐसे लोग कम नहीं मिलते हैं। मैं ने हर साल ऐसी एक दो प्रसूता महिलाओं की जान जरूर बचा ली थी. अपने कार्य काल में जचे-बचे की मौत होने की घटना कभी नहीं हुई थी।"

2007 के बाद चीन सरकार ने गर्भवती महिलाओं में अस्पताल में बच्चा जनने का प्रचार किया। न्यू फंग यिंग ने धीरे धीरे यह काम को छोड़ दिया। उनका और ज्यादा ध्यान सार्वजनिक चिकित्सा, बूढ़े लोगों की देखभाल और महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर केन्द्रित हुआ। शी ची थान गांव पठार पर स्थित है। कई गांव वाले पठारीय बीमारी से पीड़ित हैं। सर्दियों में तमाम लोगों को जुकाम हो जाता है। न्यू फंग यिंग को रोजाना 20 से 30 रोगियों का इलाज करना पड़ता है।

क्लिनिक के बाहर दृश्य

"सर्दियों में रोगियों की संख्या ज्यादा होती है। मुझे दोपहर का खाना खाने का समय नहीं मिल पाता, शौचालय जाने का समय भी नहीं है। दवाई खरीदने और इंजेक्शन लेने वाले लोग ज्यादा होते हैं। बूढ़े लोग और उच्च रक्तचाप से परेशान मरीज रोज यहां ब्लड प्रेशर लेने आते हैं।"

मोबाइल फोन की घंटी बजती है। न्यू फंग यिंग ने स्थानीय बोली में रोगी के साथ बात की। उन्होंने कहा कि रोजाना इस तरह के तमाम फोन आते हैं। न्यू फंग यिंग मोबाइल कभी भी बन्द नहीं करती हैं, क्योंकि वे मरीजों की हालत बिगड़ने से डरती हैं।

न्यू फंग यिंग बुढ़ी रोगी की स्वास्थ्य जांच करते हुए

डॉक्टर न्यू फंग यिंग बहुत व्यस्त हैं। हर दिन वे स्वास्थ्य केंद्र में काम करती हैं। हर दो हफ्ते वे स्टैथौस्कोप और स्फिग्मोमनो मीटर लेकर गांव में रहने वाले बूढ़े लोगों को स्वास्थ्य सेवा देती हैं। हर महीने वे बस्ती के अस्पताल जाकर चिकित्सा प्रशिक्षण लेती हैं और शी ची थान गांव के शिशुओं और गर्भवती महिलाओं की जांच करती हैं। हर साल वे क्वी त काउंटी के अस्पताल में प्रशिक्षण लेती हैं। फुर्सत के समय वे स्वास्थ्य केंद्र की अलमारी में रखे हुए मेडिकल रिकॉर्ड व्यवस्थित करती हैं। न्यू फंग यिंग सचमुच बहुत व्यस्त हैं। उनका घर चिकित्सा केंद्र से 5 किमी. दूर है। लेकिन व्यस्त होने के चलते घर उनका होटल बन गया है। उनके पति को बेटे और बेटी की देखभाल का जिम्मा उठाना पड़ता है। छुट्टी के दिन न्यू फंग यिंग अपने पति को सफाई करने और बेटे व बेटी को मदद के लिए स्वास्थ्य केंद्र बुलाती हैं। सभी परिजन डॉक्टर और नर्स बन चुके हैं।

क्लिनिक में रोगियों की फ़ाइल

अपने मां के प्रभाव से न्यू फंग यिंग के बेटे और बेटी दोनों ने भी मेडिकल फील्ड चुना है। इस साल गर्मियों में 23 वर्षीय बेटे ने ह नान प्रांत के शांग छ्यू चिकित्सा कॉलेज से स्नातक होने के बाद शी ची थान गांव के स्वास्थ्य केंद्र में काम करना शुरू किया। न्यू फंग यिंग को उम्मीद है कि उनका बेटा यह काम जारी रखेगा। न्यू फंग यिंग का कहना हैः "मैं लम्बे समय से यहां काम कर रही हूं। अगर मैं नहीं रही, तो गांव वासियों को डॉक्टर के पास जाने में असुविधा होगी। अब मेरा बेटा यहां पर मेरी मदद कर रहा है। बाद में वह इसी तरह की पत्नी जरूर ढूंढ़ेगा। जब मैं बूढ़ी हूंगी, वे दोनों एक साथ यहां काम कर सकते हैं।"

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040