Web  hindi.cri.cn
क्वांगचो शहर में मेडिकल स्कूल की तिब्बती कक्षा में पढ़ रहे तिब्बतियों की कहानी
2013-04-18 16:55:33

क्वांगचो मेडिकल स्कूल की तिब्बती कक्षा के विद्यार्थी

छिंगहाई तिब्बत पठार में केसांग फूल खिलते हैं, जो देखने में कमजोर लगने के बावजूद वास्तव में जीवंत है। यह फूल तिब्बतियों के मन में सबसे सुंदर फूल है और तिब्बती जनता के सुख और शुभ का प्रतीक भी है। बर्फीले पठार से आए कई तिब्बती बच्चे एक-एक केसांग फूल की तरह दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में खिलते हैं। वे क्वांगचो मेडिकल स्कूल की तिब्बत कक्षा में पढ़ रहे छात्र ही हैं।

शिकाज़े प्रिफेक्चर से आई लड़की लाबा छांगच्वे क्वांगचो मेडिकल स्कूल में दूसरे ग्रेड में पढ़ रही है। गीत गाते समय उसके लाल चहरे पर मीठी मुस्कुराहट दिखती है। अब वह मेडिकल स्कूल के चिकित्सीय जांच और निरीक्षण तकनीक कोर्स की पढ़ाई कर रही है। तिब्बती लड़की लाबा छांगच्वे ने कहा:"क्वांगचो पहुंचने पर शुरुआती दिनों में मैं बहुत चिंतित थी। क्योंकि पहले मेडिकल के बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन यहां आने के बाद अब तक हमने बहुत कुछ सीखा है। स्कूल के शिक्षकों और अन्य बड़े भाईयों और बड़ी बहनों की मदद से हमने पुस्तकों से बाहर बहुत सी जानकारियां हासिल कीं। जब परिजनों की याद सताती है, तो शिक्षक संवेदना के लिए हमारे छात्रावास आते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग एक परिवार के सदस्य हैं। स्कूल की अध्यापिका आप लोगों की मां जैसी हैं। इस तरह हमारी तिब्बती कक्षा के विद्यार्थी क्लास टीचर वू को मां बुलाते हैं। वह सही मायने में हमारी मां जैसी लग रही हैं।"

स्कूल की प्रधान के साथ

क्वांगचो से तिब्बत तक तीन हज़ार किलोमीटर दूरी है। ये तिब्बती विद्यार्थी क्यों इतनी लम्बी दूरी पार कर पठार से क्वांगचो आए हैं?

तिब्बत में उच्च गुणवत्ता और तकनीक वाले चिकित्सीय सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिए चीनी शिक्षा मंत्रालय और क्वांगतुंग प्रांत और क्वांगचो शहर के शिक्षा विभागों के संबंधित बंदोबस्त के मुताबिक वर्ष 2010 में क्वांगचो मेडिकल स्कूल ने तिब्बती विद्यार्थियों को दाखिला देना शुरू किया। हर वर्ष चिकित्सकीय जांच और निरीक्षण तकनीक कोर्स के लिए एक कक्षा में 50 तिब्बती विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। इस स्कूल के तिब्बती कक्षा मामले पर जिम्मेदार नेता लू स्वेह्वा ने हमारे संवाददाता से परिचय देते हुए कहा:"देश के शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय समिति के मार्गदर्शन पर हम तिब्बत के स्थानीय शिक्षा की सहायता करते हैं। गर्व की बात है कि क्वांगचो शहर में अच्छी गुणवत्ता वाले स्कूलों में से एक के रूप में हमने तिब्बती कक्षा खोली है। यह क्वांगचो और तिब्बती जनता के बीत मैत्रीपूर्ण पुल है। तिब्बती छात्रों को संतोषजनक शिक्षा कैसे देंगे?ताकि वे जन्मस्थान वापस लौटने के बाद स्तानीय लोगों की अच्छी तरह सेवा कर सकें। हम इसकी खोज कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सक्रिय कोशिशों के जरिए तिब्बती कक्षा का अच्छी तरह प्रबंधन किया जा सकेगा।"

1 2
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040