Wednesday   Aug 13th   2025  
Web  hindi.cri.cn
तिब्बत के च्यामा टाऊनशिप का खनन विकास
2013-01-06 16:21:09

हाल ही में हमारे संवाददाता ने तिब्बत के च्यामा टाऊनशिप का दौरा किया और इस टाऊनशिप के खनिज उद्योग के विकास में हुई उपलब्धियों को व्यापक समझ लिया ।

तिब्बत की राजधानी ल्हासा शहर के उत्तरी उपनगर स्थित मचुकुंगका कांऊटी का च्यामा टाऊनशिप थुपो राजवंश के संस्थापक सुंगचानकांपू की जन्मभूमि है। यह पुरानी ऐतिहासिक व शानदार सांस्कृतिक भूमि लम्बे अर्से से पठारीय प्राकृतिक स्थिति आदि तत्वों के प्रभाव से अभी तक काफी पिछड़ी हुई है। इस भूमि पर बसे किसानों व चरवाहों को पहले गरीबी की वजह से मक्खन चाय पीने को भी नसीब न था। लेकिन इधर सालों में इस शोचनीय हालत में चुपचाप बदलाव आने लगा है। इस बारे में गांववासी अवांगत्सेरिंग को गहरा अनुभव हुआ है। उसने कहा:"मुझे कोई स्कूली शिक्षा नहीं मिली, इसलिये ज्यादा शिक्षित नहीं हूं, और तो और मेरी उम्र भी बड़ी हो गयी है, यहां पर हर महीने में दो हजार य्वान से अधिक वैतन मिलने पर बहुत संतुष्ट हूं। गत वर्ष में सभी व्यय को छोड़कर हमारी घरेलू आय दो लाख 20 हजार य्वान से अधिक है, यह जमीन आसमान का भारी परिवर्तन खनन कम्पनी की देन है।"

अवांगत्सेरिंग ने जिस खनन कम्पनी का उल्लेख किया है, वह ह्वाथाईलुंग खनन विकास लिमिटेड निगम ही है और वह चीनी सोना ग्रुप द्वारा 2007 में स्थापित अपनी एक उप शाखा है, उस का प्रमुख काम तिब्बत की मचुकुंगका कांऊटी के च्यामा टाऊनशिप में कांस्य जैसे अनेक धातु परियोजनाओं का निर्माण करना है।

 चालू वर्ष 58 वर्षीय अवांगत्सेरिंग इस कंपनी में चौकीदार और सफाई का काम संभालते हैं, उन के दोनों बेटे भी इस निगम के अधीन च्यामा उद्योग व वाणिज्य कम्पनी में खनिज पत्थरों का परिवहन काम संभालते हैं, उन दोनों की मासिक आमदनी करीब 6 हजार य्वान है, जो तिब्बत के प्रति किसान व चरवाहे की औसतन शुद्ध वार्षिक आय से एक हजार य्वान से ज्यादा है। अवांगत्सेरिंग जैसे परिवार ह्वाथाइलुंग कम्पनी से घरेलू आमदनी बढाने वाले परिवार और बहुत ज्यादा पाये जाते हैं। ह्वाथाइलुंग कंपनी के जनरल मेनेजर थंग युंग छिंग ने कहा:"अब हमारी कम्पनी में 294 अल्पसंख्यक जातीय कर्मचारी कार्यरत हैं , उन में मंचुरियाई, ई और तिब्बती आदि शामिल हैं, पर तिब्बती कर्मचारियों का अनुपात 30 प्रतिशत है। मेरे ख्याल से जब दूसरी परियोजना का निर्माण शुरु होगा, तो अल्पसंख्यक जातियों का अनुपात और बढ़ेगा।"


<< 1 2 3 4 >>
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040