Web  hindi.cri.cn
तिब्बत के साथ जापानी अध्यापिका रिएको ओकाज़ाकी का रिश्ता
2012-08-06 16:47:28

तिब्बत विश्वविद्यालय चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का एक मात्र बहुदेशीय विश्वविद्यालय ही है, इस विश्वविद्यालय के छात्र मुख्यतः तिब्बत और पश्चिम चीन के क्षेत्रों से आते हैं, अब इस विश्वविद्यालय के छात्रों की कुल संख्या करीब दस हजार है। इधर सालों में अधिकाधिक विदेशी पर्यटक तिब्बत के दौरे पर जाते हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन उद्योग व वैदेशिक मामलों के विकास की जरुरतों को पूरा करने के लिये तिब्बत विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा कालेज ने जापानी और अंग्रेजी आदि विदेशी भाषा कोर्स खोले और कुछ विदेशी अध्यापकों को निमंत्रण पर बुला लिया । ये विदेशी अध्यापक तिब्बत आने पर क्यों राजी हुए, क्या वे तिब्बत के पठारीय क्षेत्रीय जीवन के लिये अनुकूल हैं या नहीं। हाल ही में हमारे संवाददाताओं ने इन मामलों को लेकर तिब्बत विश्वविद्यालय का दौरा कर लिया।

अध्यापिका रिएको ओकाजाकी इस वर्ष 34 वर्ष की हैं, उन्हें तिब्बत विश्वविद्यालय में आये हुए करीब दो वर्ष हो गये हैं। क्लास के अवकाश में अध्यापिका रिएको ओकाजाकी ने हमारे संवाददाता को बताया कि जब वे हाई स्कूल में पढ़ती थी, तो उन्हें एक चीनी फिल्म को देखने की वजह से चीनी भाषा में बड़ी रुचि पैदा हो गयी। हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद वे चीनी भाषा सीखने के लिये चीन के उत्तर पूर्व नार्मल विश्वविद्यालय में भर्ती हुईं। उन्होंने कुशल चीनी भाषा से हमारे संवाददाता से कहा:"मैंने जापान में चीनी भाषा सीखने का मन बना लिया है, हाई स्कूल में पढ़ने के साथ साथ चीनी भाषा सीखने लगी, हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद चीन के उत्तर पूर्व नार्मल विश्वविद्यालय में आधे साल के लिये चीनी भाषा सीखने गयी, फिर विधिवत रुप से विश्वविद्यालय में भर्ती हो गयी।"

विश्वविद्यालय में पढ़ते समय रिएको ओकाज़ाकी मिमाचादू से परिचित हुईं, बाद में उन्होंने मिमाचादू के साथ शादी कर ली, इसी तरह उन का रिश्ता तिब्बत से घनिष्ट रुप से जुड़ा हुआ है। रिएको ओकाजाकी ने मुस्कराते हुए अपने इस रिश्ते का विवरण करते हुए कहा:"चीनी भाषा विभाग में मैं और मेरे पति एक कक्षा में पढ़ते थे, शुरु में मैं मिमाजादू समेत अन्य कई तिब्बती सहपाठियों के साथ खेलना या गपशप मारना पसंद करती थी, धीरे धीरे मुझे मिमाजातू से प्यार हो गया, फिर मैं उन के साथ यहां आ गयी। कुछ समय बाद मैं जापानी भाषा के प्रमाण पत्र की परीक्षा के लिये जापान गयी। प्रमाण पत्र की परीक्षा में उत्तीण होने के बाद मैं ल्हासा एक बार फिर वापस लौट आयी और तिब्बत विश्वविद्यालय में जापानी भाषा पढाने की अध्यापिका बनी।"

वास्तव में रिएको ओकाजाकी विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद चीनी जीवन के लिये बिलकुल अनुकूल हो गयीं। पर तिब्बत जाने से पहले वे फिर भी बेहद चिन्तित थीं कि कहीं वे तिब्बत रहने में ज्यादा दिक्कतें न हों। लेकिन क्या जाने, तिब्बत आने के कुछ समय बाद वे यहां के जीवन की तुरंत ही आदी हो गयी हैं, इतना ही नहीं, उन्होंने काफी ज्यादा स्थानीय लोगों के साथ दोस्ती भी बनायी है। रिएको ओकाजाकी ने कहा:"मैं यहां के जीवन की आदी हो गयी हूं, जापान की तुलना में यहां की जीवन गति काफी धीमी है, जापान की जितनी तेज नहीं है, मुझे चिनता है कि बाद में मैं जापान लौटकर वहां की जीवन गति के लिये अनुकूल न हो जाऊं।"

अवकाश के समय रिएको ओकाजाकी अपने पति से तिब्बती भाषा सीखती हैं। एक दिन क्लास में अध्यापिका रिएको ओकाजाकी ने यों ही अपना सब से पसंदीदा तिब्बती कहावत बोला, जिस से तिब्बती छात्रों ने गरमजोश से खूब तालियां बजायीं। तिब्बती भाषा बोलते हुए रिओको ओकाजाकी ने कहा:"पढ़ते समय अच्छी तरह पढ़ो , काम करते समय मेहनत से काम करो , खेलते समय जी भरकर खेलो।"

चालू वर्ष तिब्बत विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करने का रिएको ओकाजाकी का तीसरा वर्ष है। भावी योजना का उल्लेख कर उन्होंने कहा कि वे हमेशा के लिये तिब्बत रहने को तैयार हैं। उन्होंने कहा:"सदा के लिये तिब्बत रहने का मेरा मन बना हुआ है, यदि संभव हो, तो मैं यहां पर जापानी भाषा की पढाई में लगातार लग जाऊं।"

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040