Web  hindi.cri.cn
उम्मीदवारों की अभिलाषा मेरा दायित्व ही है
2012-03-28 18:15:53

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन हाल ही में पेइचिंग में संपन्न हुआ है। समूचे देश के विभिन्न इलाकों से आये दो हजार नौ सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में देश के भावी विकास के लिये प्रस्ताव व सुझाव पेश करने में सरगर्मियां दिखायी हैं। इस सम्मेलन के दौरान तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधियों में शानदार रंगीन जातीय परिधान से सुसज्जित पाइतान त्सोमो सब से आकर्षित हैं, उन दिनों वे जहां आ जाती थीं, वहां तुरंत ही आकर्षण का केंद्र बन जातीं। बेशक, लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचने का कारण उन की सुंदर जातीय परिधान ही नहीं, अपनी विशेष हैसियत भी है, वे चीन की काफी कम जन संख्या वाली मनपा जाति की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की एकमात्र प्रतिनिधि ही है। इस लेख में आप को चीनी मनपा अल्पसंख्यक जाति की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की प्रतिनिधि पाइतान त्सोमो के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं।

गत फरवरी के अंतिम दिन तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चोम्ना कांऊटी स्थित लेग्पो के माग्मा टाऊनशिप का मौसम बेहद सुहावना था, सूर्य की मुलायम किरणें टाऊनशिप की सरकारी दफ्तर की ग्लास खिड़कियों को चीरकर डेस्क पर पड़ीं। इस टाऊनशिप की 39 वर्षीय प्रधान पाइतान त्सोमो अपने डेस्क के सामने बैठकर सुझाव दस्तावेजों को ठीक ठाक करने में व्यस्त थीं। क्योंकि कुछ दिन बाद चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन का पेइचिंग में आयोजित होना था, मन पा जाति और चोम्ना कांऊटी की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की प्रतिनिधि की हैसियत से वे इन सुझावों को लिये पेइचिंग जाने ही वाली थीं। साथ ही इन सुझावों में अपनी मनपा जाति और अन्य स्थानीय जातीय लोगों की तमन्नाएं व अभिलाषाएं संजोये हुए हैं। इसकी चर्चा में पाइतान त्सोमो ने कहा:

"सम्मेलन के आयोजन से पहले मुझे सुझावों को ठीक ठाक करना , सम्मेलन से जुड़े दस्तावेजों का अध्ययन करना और भाषण की तैयारी करना है।"

पाइतान त्सोमो का घर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चोम्ना कांऊटी के लेग्पो क्षेत्र में है, यह स्थल चीन की राजधानी पेइचिंग से कोई चार हजार किलोमीटर से अधिक दूर है। बर्फीले पर्वतों, जंगलों, घास मैदानों, नद नदियों और प्राकृतिक चरागाहों व जंगली फूलों से घिरे इस क्षेत्र में मनपा और तिब्बती जातियां पीढी दर पीढ़ी मेलमिलापपूर्वक रहती आयी हैं। पाइतान त्सोमो ने हमें बताया कि उन्हें चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि बने हुए दस साल हुए हैं, चालू वर्ष प्रतिनिधि का दायित्व संभालने का उन का दसवां वर्ष है। पिछले दस सालों में उन्होंने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलनों में कोई तीस से ज्यादा सुझाव पेश किये हैं, जिन में पहाड़ी क्षेत्रों में राजमार्ग व जलसंरक्षण परियोजना का निर्माण करना और अल्पसंख्याक जातियों को भत्ता बांटना आदि विषय शामिल हैं। उन्हें बड़ी खुशी हुई है कि उनके द्वारा प्रस्तुत 90 प्रतिशत सुझावों को मूर्त रुप दिया गया है। पाइतान त्सोमो का कहना है:

"हमारी कांऊटी के च्येला टाऊनशिप में खेतीयोग्य जमीन काफी ज्यादा है और जन संख्या कोई 6 हजार से अधिक है, एक कृषि प्रधान टाऊनशिप माना जाता है, पर इस टाऊनशिप में पुराने जल संरक्षण संस्थापनों से कृषि विकास बाधित हो गया है। इसके मद्देनजर 2009 में मैं ने इस टाऊनशिप में जलसंरक्षण संस्थापनों का पुनर्निर्माण करने का प्रस्ताव पेश किया है, फिर दूसरे साल यानी 2010 में इस टाऊनशिप में जलसंरक्षण परियोजना मूर्त रुप हो गयी है। फिर जब मैं किसी काम के लिये च्ये ला टाउनशिप जाती हूं, तो स्थानीय किसान व चरवाहे भावावेश में आकर मुझे से कहते हैं कि आप को राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि होने पर भी हमारी याद भी आती है।"

वर्तमान में पाइतान त्सोमो बड़ी नामी हो गयी हैं, सब लोगों को मालूम है कि यदि कोई जरूरी सुझाव उन्हें बताया जाता है, तो वे उसे अवश्य ही पेइचिंग में लेकर मूर्त रुप देने की कोशिश करती हैं। आम दिनों में जब वे सर्वेक्षण दौरा करने विभिन्न टाऊनशिपों व कस्बों में जाती हैं, तो स्थानीय वासी बिना किसी संकोच के साथ उन्हें वह समस्या, जिस के निपटारे के लिये देश की मदद की जरुरत है, बता देते हैं। जब वे माग्मा टाउनशिप में काम करती थीं, तो चोम्ना कांऊटी के दूसरे टाउनशिपों व कस्बों के स्थानीय वासी टेलिफोन पर उन्हें उत्पादन व जीवन के बारे में बता देते थे । उन पर स्थानीय वासियों के विश्वास से पाइतान त्सोमो अक्सर अपने ऊपर भारी दायित्व महसूस करती हैं। उन्होंने कहा:

"इधर सालों में हम आधारभूत संस्थापनों के निर्माण और स्थानीय किसानों व चरवाहों के जीवन सुधार में सफल हुए हैं। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि बनने पर मुझे अपना दायित्व भारी और मिशन गौरवपूर्ण महसूस हुआ है, मैं इस जन प्रतिनिधि की ख्याति की जिम्मेदारी लेने और किसानों व चरवाहों के लिये ठोस काम करने को संकल्पबद्ध हूं ।"

पाइतान त्सोमो ने स्थानीय क्षेत्रों की गहन रुप से जांच पड़ताल कर भीतरी क्षेत्रों के विकास के अनुभवों के अनुसार पर्यटन उद्योग को प्रधानता देने वाली विकास कल्पना पेश की। सहायक आधारभूत संस्थापनों के निर्माण को गति देने के जरिये पर्यटन उद्योग, जातीय दस्तकारी उद्योग और उगाई उद्योग के विकास को बढावा दिया जायेगा, ताकि चोम्ना कांऊटी को चीन के प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य स्थल का रुप दिया जा सके । चालू वर्ष में चोम्ना कांऊटी ने यह लक्ष्य पेश किया है कि स्थानीय जातीय दस्तकारी उद्योग के विकास के चलते सहकारी और पैमाने को मूर्त रुप दिया जाये और पर्यटन उद्योग के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में तेजी लायी जाये। पाइतान त्सोमो ने इस साल इसी विकास कल्पना और संबंधित प्रस्ताव दोनों महत्वपूर्ण वार्षिक सम्मेलनों में पेश किये। इसकी चर्चा में उन्होंने कहा:

"इधर दो सालों में चोम्ना कांऊटी शहर से लेग्पो क्षेत्र तक पहुंचने वाले मार्ग का निर्माण हो रहा है, जातीय दस्तकारी उद्योग व पर्यटन उद्धोग के उत्पादनों की बिक्रि बढाने की जरुरत है। पर वर्तमान में हमारे दस्तकारी उद्योग में कार्यरत दक्ष दस्तकारों की कमी है, उत्पादनों की किस्में कम है, इसे ध्यान में रखकर प्रशिक्षण करने में तेजी लानी है। इस के साथ ही हम रमणीय पर्यटन स्थलों का विकास करने और पुल व पक्के मार्ग निर्मित करने के लिये प्रयास कर देंगे। मुझे उम्मीद है कि पर्यटन उद्योग के विकास के जरिये स्थानीय किसानों व चरवाहों को और ज्यादा आर्थिक लाभ होगा।"

गत पांच मार्च को 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का पांचवां वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। पाइतान त्सोमो मनपा जातीय पोषाक पहनकर सुझाव लिये तिब्बत से पेइचिंग आयीं। सम्मेलन के दौरान तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के ठहरने वाले होटल में हमारी मुलाकात जब उन से हुई, तो वे अपने कमरे में मौजूदा सम्मेलन में चीनी प्रधान मंत्री वन च्चा पाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट का बड़ी तफसील से अध्ययन कर रही थीं। उन्होंने हमें बताया कि एक तरफ उन्होने स्थानीय लोगों की आकांक्षाएं व अभिलाषाएं सम्मेलन में पेश की थीं, दूसरी तरफ उन का ध्यान भावी एक साल में कृषि, गांव व किसान इन तीनों समस्याओं और अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के विकास पर केंद्र सरकार की नयी योजनाओं और नवीनतम नीतियों पर केंद्रित हुआ है। पाइतान त्सोमो का कहना है:

"मैं जनजीवन समस्याओं पर सब से चिन्तित हूं, मेरा जन्म गांव में हुआ और मेरा काम भी बुनियादी ग्रामीण क्षेत्रों में ही है। मेरा ध्यान प्रधान मंत्री की सरकारी कार्य रिपोर्ट के इसी विषय पर गया हुआ है कि कृषि, गांव व किसान समस्याओं और सीमांत क्षेत्रों में बसी अल्पसंख्यक जातियों केलिये उदार नीतियों का उल्लेख किया गया है या नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देश की नीतियां बहुत अच्छी हैं, हमारी भलाई में बहुत ज्यादा काम किये गये हैं।"

पाइतान त्सोमो ने मौजूदा पूर्णाधिवेशन में एक अविस्मरणीय बात भी हमें बतायी। तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की एक ग्रुप बैठक में उन्होंने फिर एक बार चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ से भेंट की। और तो और राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने उन से स्थानीय लोगों के उत्पादन व जीवन के बारे में पूछा और उन से स्थानीय जनता को अपना अभिवादन पहुंचाने को भी कहा। पाइतान त्सोमो ने कहा कि अपनी जन्मभूमि बापस लौटने के बाद वे कृषि, गांव और किसान इन तीनों समस्याओं का देश का ख्याल और सीमांत क्षेत्रों में बसी अल्पसंख्यक जातियों पर देश की नवीनतम नीतियां और राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ का अभिवादन गांववासियों को बता देंगी। पाइतान त्सोमो ने कहा:

"घर वापस लौटने के बाद बहुत ज्यादा काम करने हैं, पर प्रमुख काम यह है कि मैं राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ का भाषण और अभिवादन गांववासियों तक पहुंचा दूंगी। साथ ही मैं सीमांत क्षेत्रों में रहने वाली अल्पसंख्यक जातियों और कृषि, गांव और किसान इन तीनों समस्याओं के बारे में प्रधान मंत्री की सरकारी कार्य रिपोर्ट में उल्लेखित नवीनतम नीतियों को पूरी तरह स्थानीय वासियों को बता दूंगी तथा स्थानीय वासियों की भलाई के लिये देश की उदार नीतियों को मूर्त रुप देने की भरसक कोशिश करुंगी।"

चालू वर्ष चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि रहने का अंतिम साल है। उन्हें इस सम्मेलन से पता चला है कि अगली चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि चुनने की प्रणाली में यह बदलाव आयेगा कि शहरों व टाऊशिपों में जन संख्या के समान अनुपात का सिद्धांत लागू किया जायेगा, ताकि व्यक्तिगत समानता, क्षेत्रीय समानता और जातीय समानता का लक्ष्य साकार किया जा सके। इसकी चर्चा में पाइतान त्सोमो ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा:

"यह सचमुच बहुत अच्छी नीति ही है, शहरों व टाऊनशिपों और किसानों व शहरों के प्रनितिधियों का बराबर अनुपात होना जरूरी है, हमारी जाति जैसी अति अल्पसंख्यक जाति में कम से कम एक प्रतिनिधि होगा। यदि अगली चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि मैं नहीं बन पाऊंगी, तो हमारी मनपा जाति में एक प्रतिनिधि की सीट जरूर बनी रहेगी, मुझे उम्मीद है कि वे हमारी मनपा जाति के आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को बनाये रखने के लिये और बेहतर सुझाव दे देंगे।"

जब हमारी यह बातचीत समाप्त होने ही वाली है, तो टेलिफोन की घंटी बज उठी। यह स्थानीय वासियों का फोन है, वे जानना चाहते हैं कि पाइतान त्सोमो कब वापसी लौट आएं और उन की अगवानी के लिये लह्सा हवाई अड्डे जाएं, ताकि उन के प्रति आभार प्रकट किया जा सके। हालांकि टेलिफोन पर बातचीत में पाइतान त्सोमो ने बड़ी नम्रता के साथ उन से इनकार किया है, लेकिन उन के चेहरे पर नजर मुस्कान से मालूम पड़ता है कि उन का दिल स्थानीय वासियों के साथ घनिष्ठ रुप से जुड़ा हुआ है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040