चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित वर्ष 2011 चीनी शहर रैंकिंग का पुरस्कार वितरण समारोह 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ ।पेइचिंग ,छंग तु ,शी आन ,नान चिंग ,ल्हासा ,तालि ,क्वांग चो ,क्वि लिन ,पिंग याओ व छिंग ताओ दस शहर विश्व नेटीजनों द्वारा चीन के सब से मशहूर सांस्कृतिक शहर चुने गये।
इस जून से चाइना रेडियो इंटरनेशनल की अंग्रेजी ,फ्रांसीसी ,जापानी ,हिंदी समेत 26 भाषाओं की वेबसाइटों पर वर्ष 2011 चीनी शहर रैंकिंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए और विश्व भर के नेटीजनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।दो महीनों में कुल 57 लाख 60 हजार से ज्यादा मत प्राप्त हुए ,जिन में विदेशी नेटीजनों के मतों का अनुपात 65.84 प्रतिशत है ।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अध्यक्ष वांग कंग न्येन ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए आशा प्रकट की कि इस गतिविधि के जरिये विश्व के विभिन्न देशों के दोस्त अपनी अपनी भाषा व पसंदीदा तरीके से चीन की सुंदरता महसूस कर सकेंगे और चीनी जनता के बारे में जान सकेंगे और रंगबिरंगी चीनी संस्कृति की जानकारी पाएंगे ।उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 चीनी शहर रैंकिंग ने व्यापक देशी विदेशी नेटिजनों का ध्यान खींचा है ,जिस से चीनी शहरों की विविध व विशिष्ट संस्कृतियां जाहिर हुईं हैं ।उन्होंने कहा ,संस्कृति वायावी विचार नहीं है ।वह शहर की ऐतिहासिक इमारतों में प्रतिबिंबित है ,उदाहरण के लिए पेइचिंग का पुराना शाही भवन ,ता लि शहर का त्रिपैगोडा मंदिर ।संस्कृति शहर के ऐतिहासिक धरोहरों में मौजूद है ,उदाहरण के लिए शी आन शहर के टेराकौटा पिट ।संस्कृति शहर के नागरिकों की विशेषता मे प्रतिबिंबित होती है ,उदाहरण के लिए छंग तु वासियों का जीवन अधिक आरामदेह हैं और क्वांग चो वासी अधिक फैशनेबल हैं ।इन सभी तत्वों से शहर की संस्कृति बनती है ।
मौजूदा कार्यवाही चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय, संस्कृति मंत्रालय व राजकीय पर्यटन ब्यूरो और चाइना रेडियो इंटरनेशनल आनलाइन के तत्वावधान में आयोजित की गयी है। कार्यवाही इंटरनेट की व्यापक ट्रांसमिशन रेंज और विविधतापूर्ण ट्रांसमिशन के तरीके से स्थानीय भाषाओं में चीनी शहरों का परिचय दिया गया है, जिस की चीनी-विदेशी विभिन्न जगतों के लोगों ने प्रशंसा की है। रूस, भारत, कनाडा, जापान, पोलैंड, इजराइल, थाइलैंड, मलेशिया, बंगला देश, बेलारूस, क्रोशिया और अल्बानिया आदि देशों में चीन स्थित राजदूतों ने अलग-अलग तौर पर कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की।
चीन स्थित थाइलैंड के राजदूत वारावूडह ने समारोह में चीन स्थित विदेशी संस्थाओं की ओर से भाषण देते हुए कहा,
चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने ऐसी कार्यवाही आयोजित की है, जिस से हमें चीन की भव्य व रंगीन संस्कृति की जानकारी मिली। दुनिया की विविधतापूर्ण संस्कृति की पृष्ठभूमि में एक देश की संस्कृति दुनिया की संस्कृति की आवाजाही से अपनी विशेषता दिखा सकती है।