इस जून से चाइना रेडियो इंटरनेशनल की अंग्रेजी ,फ्रांसीसी ,जापानी ,हिंदी समेत 26 भाषाओं की वेबसाइटों पर वर्ष 2011 चीनी शहर रैंकिंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए और विश्व भर के नेटीजनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।दो महीनों में कुल 57 लाख 60 हजार से ज्यादा मत प्राप्त हुए ,जिन में विदेशी नेटीजनों के मतों का अनुपात 65.84 प्रतिशत है ।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अध्यक्ष वांग कंग न्येन ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए आशा प्रकट की कि इस गतिविधि के जरिये विश्व के विभिन्न देशों के दोस्त अपनी अपनी भाषा व पसंदीदा तरीके से चीन की सुंदरता महसूस कर सकेंगे और चीनी जनता के बारे में जान सकेंगे और रंगबिरंगी चीनी संस्कृति की जानकारी पाएंगे ।