Web  hindi.cri.cn
11-08-30
2011-08-30 16:56:21



यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। आप सब का तहे दिल से धन्यवाद की आपको आनंद कुमार जी के साथ हुई बातचीत बहुत पसंद आई और हम अनुरोध करते हैं ज्ञान की रोश्नी से दुनिया का रुप बदल देने वालों का जितना समर्थन हो करें।



यदि भारत को महाशक्ति के रुप में उभर कर आना है तो सभी को शिक्षित होना पड़ेगा। सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को सबका अधिकार घोषित कर रखा है और सफलता, सार्थकता तथा सबलीकरण का सबसे प्रभावी औज़ार शिक्षा है। खासकर गरीब और कमज़ोर तबके को अच्छी शिक्षा मिले तो समाज और देश के विकास में सबका योगदान संभव है। शिक्षा का प्रसार करना सरकार का कर्तव्य है। लेकिन इतनी आबादी के बोझ तले कभी-कभी सरकार की प्राथमिकता बदल जाती है। ऐसे में नागरिक पहल महत्वपूर्ण होती है। आज हम आपकी मुलाकात एक ऐसे नागरिक से करवाने जा रहे हैं जो पूरी तरह समर्पित है गरीब सुमदायों के बच्चों को शिक्षित करने में। हम आज आपकी मुलाकात करवाने जा रहे हैं नवी मुबंई में स्थित आरंभ नामक एक एन जी ओ की संस्थापक एवं निदेशक सुश्री शोभा मूर्ति जी से।

बातचीत....................................................................................


श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040