जवरीमल पारख
प्रोफेसर और विद्वान चिंतक
देखते ही देखते इस आंदोलन ने देश व्यापी स्वरुप धारण कर लिया है और इस में विशेष रूप से मध्यवर्ग के पढ़े-लिखे लोग शामिल हैं। यह आंदोलन किसी सरकार के खिलाफ न हो कर व्यावस्था और खराब प्रशासन के खिलाफ है जिस में आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। इस आंदोलन के बारे में हम ने भारत में इगनों में प्रोफेसर और विद्वान चिंतक जवरीमल पारख से बात की।