सलिल मिश्रा जी
भारत के इगनों में प्रोफेसर विद्वान
पिछले सप्ताह प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण के रिलीज होने से पहले ही चार प्रांतीय सरकारों ने उस के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी। फिल्म देखने से पहले ही उस पर पाबंदी लगाने से जाहिर है कि आरक्षण का मुद्दा देश में बहुत संवेदनशील है। प्रकाश झा का कहना है कि उन की फिल्म का विरोध आरक्षण के पक्षधर और आरक्षण विरोधी दोनों ही कर रहे हैं और दोनों पक्षों ने फिल्म नहीं देखी है। आरक्षण को भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने बिना किसी सुधार के पास किया है। भारतीय समाज में आरक्षण का मुद्दा क्यों इतना संवेदनशील है और आज भारतीय समाज की इस टृष्टि से क्या स्थिति है, इस पर हम ने भारत के दिल्ली में प्रो. सलिल मिश्रा से बात की।