Web  hindi.cri.cn
शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले का भ्रमण
2011-08-22 15:43:06
शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले का भ्रमण

19 अगस्त 2011

हम लोग सुबह 9 बजे होटल से निकल कर टैक्सी से शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले की ओर चल पड़े।एक घन्टे के बाद बागबानी मेला पहुंचे। वहां पर विविध क्यारियों में रंग बिरंगे खिले हुए फूल दिखाई देते हैं ।चारों ओर पानी के फव्वारे रंगीले दृष्य में चार चांद लगा देते हैं । इन फूलों की क्यारियों में विश्व के अनेक प्रकार के फूल देखने को मिलते हैं ।मैंने अपने जीवन में इस प्रकार के फूल कभी भी नहीं देखे थे।भिन्न भिन्न प्रकार के पोधों से रचित मानवकृत चित्र दर्शाये जाते हैं। एक बात मुझे काफी अच्छी लगी कि इस बागबानी मेले के पांच वर्ग किलोमीटर विशाल क्षेत्रफल में कहीं भी कचड़ा और गंदी चीज दिखाई नहीं देती है ।सभी लोग शांति से प्रर्दशनी देखते हुए दिखाई देते हैं।

बागबानी मेले में चारों तरफ रेस्तारांओं और भोजनालयों का व्यापक प्रबंध था।सड़कें सीमेन्ट से बनी हुई थीं ,दोनों किनारों पर चित्र कृतियां प्रदर्शित की जाती हैं ।एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिये जगह-जगह फूलों से सुसज्जित हैं । इससे आने-जाने में बड़ा अच्छा लगता है ।बागबानी के बीच में तालाबों में काले,सफेद और लाल रंग के हंस तैरते हुए क्रिड़ाएं करते हैं ,जो काफी सुंदर दिख रहे हैं। यह मेला की अप्रैल से अक्तूबर तक समाप्त हो जाता है।फिर हम लोग मीनी बस द्वारा विश्व के विभन्न मंडपों को देखने गये। सर्व प्रथम ताईवान के मंडप में प्रवेश किया, जहां विश्व की अनेक प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियां देखकर काफी सुंदर लगती हैं।

साथ ही वहां पर अनेक प्रकार वाले पक्षियों के झुंड और उनका मधुर स्वर कानों में गुज रहा है । शीआन बागबानी मेले में छोग आन टॉवर काफी ऊचा है। इसकी सुंदरता का वर्णन नहीं किया जा सकता।

शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले में जगह जगह रंगीन टीवी सेट लगे हुए हैं।उनमें विज्ञापनों के साथ-साथ सुंदर चित्र लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं ,जो मुझे काफी अच्छा लगा।फिर हम लोग मीनी बस से विभिन्न देशों के मंडप देखने गये ।इन मंडपों में थाईलैंड ,जर्मनी,जापान ,कजाकिस्तान ,रूस ,भारत ,नेपाल औऱ पाकिस्तान के मंडपों को देखा।इसके अलावा ,विश्व के दूसरे विभन्न देशों का अपना अपना मंडप भी लगा हुआ था। इन मंडपों में अपने देशों के उत्पादनों व वस्तुओं का स्टाल लगा हुआ है ।यह काफी सुंदर नजर आते हैं ।भारतीय मंडप में हम लोग गए,जहां पर श्री राधा कृष्णा जी से वार्तालाप हुआ। उनका सी आर आई के पत्रकारों ने साक्षात्कार लिया।अंत में हम लोग शाम को भारतीय नृत्यकला मंडली का नृत्यनाट्य देखा , जो काफी अच्छा लगा। नृत्यकला मंडली के निदेशिका श्रीमती दर्पणा जी से मेरी भेंट हुई ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040